नाम बदलकर कैफे में करने लगा नौकरी, मालिक की छोटी बेटी को भगाने से पहले चढ़ गया हत्थे, फिर पुलिस को सौंपने से पहले जमकर हुई खातिरदारी

- Advertisement -

मध्यप्रदेश
जबलपुर/स्वराज टुडे: खमरिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने नाम और धर्म छिपाकर करीब एक साल तक कैफे में नौकरी की। इसी दौरान कैफे संचालक की दोनों बेटियों से दोस्ती कर पहले 2 लाख रुपए ठगे और बाद में छोटी बेटी को शादी के जाल में फंसा लिया।

रविवार को जब वह युवती को भगाने की योजना बनाकर अपने साथियों के साथ पहुंचा, तो स्वजन ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पहले उसकी जमकर पिटाई की गई, फिर गले में जूते की माला पहनाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

करीब एक साल पहले खमरिया कैफे में एक युवक ने खुद को राहुल सिंह बताते हुए नौकरी मांगा। मेहनती स्वभाव और सरल व्यवहार दिखाने पर कैफे संचालक ने उसे नौकरी पर रख लिया। कुछ समय बाद पता चला कि युवक का नाम वाशिद मंसूरी है और उसने कैफे में काम पाने के लिए अपनी पहचान छिपाई थी।

बड़ी बहन से दो लाख रुपये उधार ले लिए

कैफे में काम करते हुए वाशिद ने सबसे पहले संचालक की बड़ी बेटी (20) से दोस्ती की। धीरे-धीरे उसने युवती से करीब दो लाख रुपए उधार ले लिए। फिर वापस करने में टालमटोल करने लगा। इस बीच युवती ने कैफे आना बंद कर दिया। उसकी छोटी बहन (18) कैफे आने लगी। तो वसीद ने उसको अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। उसको शादी का झांसा दिया, अपनी बातों के जाल में फंसा कर वह युवती(18) को रविवार को भगाने की फिराक में था।

अपने दोस्त के साथ युवती को लेने के लिए उसके घर पहुंचा। वह भागने की तैयारी कर ही रहे थे तभी स्वजन और आसपास के लोगों ने उन्हें घेर लिया। विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची खमरिया पुलिस ने आरोपित वासित मंसूरी और उसके एक साथी को हिरासत में लिया है। मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है जांच जा रही है।

यह भी पढ़ें :  सद्गुरु अण्णा महराज का अवतरण दिवस: गुरु ही आपने जीवन की सकारात्मक उन्नत और सांस्कृतिक मनोबल का निर्माण करता है - डॉ. भरत शर्मा

यह भी पढ़ें: RCRS टीम का सम्मान, निःस्वार्थ सेवा के लिए JCI ने किया अविनाश यादव और उनकी टीम को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें: ‘मैं सनातनी लड़की होकर कहती हूं I Love Prophet Muhammad, जिसको FIR करना है कर दो’; UP के कानपुर में क्यों हो रहा ये बवाल?

यह भी पढ़ें: पुलिस के नाक के नीचे चल रहा था सेक्स रैकेट, अयोध्या में बिहार-दिल्ली से सप्लाई होती थीं लड़कियां, ऐसे हुआ भंडाफोड़

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -