पति ने शोरूम के सामने इलेक्ट्रिक ऑटो में पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, रोती-बिलखती पत्नी की आवाज चीर देगी कलेजा

- Advertisement -

जोधपुर/स्वराज टुडे: राजस्थान के जोधपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने शोरूम के सामने अपने ईवी ऑटो रिक्शा पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। इस दौरान उस आदमी की पत्नी चीख-चीखकर रोती रही।

हैरानी वाली बात यह है कि उसने इस घटना का खुद ही वीडियो बनवाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

क्यों ऑटो में लगा दी आग?

इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर उस व्यक्ति ने ऐसा क्यों किया? जानकारी के मुताबिक, मोहन सोलंकी नाम के इस ईवी ऑटो रिक्शा चालक ने ऐसा गुस्से में आकर किया। यह घटना सोमवार दोपहर की है। जोधपुर की पांचवीं रोड पर स्थित एक ऑटो शोरूम के बाहर मोहन ने अपने ऑटो को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मोहन ने आरोप लगाया है कि उसके ऑटो में बैटरी की समस्या थी। बार-बार शिकायत के बावजूद कंपनी की ओर से इस समस्या का समाधान नहीं किया गया जिसके बाद आक्रोश में आकर उसने ई-रिक्शा पर पेट्रोल छिड़का और फिर उसमें आग लगा दी।

गधे से भी ऑटो खींचकर सर्विस सेंटर ले गया था मोहन

मोहन का आरोप है कि ई रिक्शा की बैटरी खराब थी और वह कई दिन से इसकी शिकायत कर रहा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। ऑटो का एवरेज घट गया था। कुछ दिन पहले वह गधे से खिंचवाकर भी ई-रिक्शा को सर्विस सेंटर ले गया था। कंपनी की ओर से सही सपोर्ट नहीं मिलने से नाराज मोहन ने ऑटो को ही आग लगा दी। वहीं दूसरी ओर मोहन के आरोपों पर बजाज शोरूम के संचालक हरीश भंडारी ने कहा कि मोहन बेवजह ई रिक्शा बदलने का दबाव बना रहा था जबकि जांच में सब कुछ ठीक था।

यह भी पढ़ें :  मंत्री और विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

वायरल वीडियो पर लोगों ने कंपनी के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। एक यूजर ने लिखा है कि इन शोरूम वालों को सिर्फ अपना माल बेचना होता है भले ही बाद में कुछ भी हो। वहीं एक यूजर ने ऑटो को आग लगाने के फैसले को गलत बताया है। उस यूजर ने कहा है कि आग लगाने से अच्छा उस ऑटो को सेकंड हैंड किसी दूसरे को बेच देना चाहिए था।

यहां देखें वायरल वीडियो

https://x.com/arvindchotia/status/2005836757389172833?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E2005836757389172833%7Ctwgr%5E35b766e7b86871bc02dc55901d1c24c930dcb5fa%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: रेलवे ने बदला 107 ट्रेनों का समय, 1 जनवरी से लागू होगी नई समयसारिणी, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें: नेशनल हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट, कार के उड़े परखच्चे, बिछ गई कई लाशें

यह भी पढ़ें: लखनऊ में 170 भेड़ों की मौत का मामला: एक्शन में आए CM योगी, एक फैसले से हिला पूरा प्रशासन

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -