प्रेमी के साथ भागी 4 बच्चों की मां, आहत होकर पति ने कर लिया सुसाइड, पत्नी ने फोन पर कही थी ये बात

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
हरदोई/स्वराज टुडे: हरदोई के शाहाबाद में एक व्यक्ति ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मोहल्ला हत्था हकीमजी निवासी सर्वेश उर्फ लाली के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सर्वेश की पत्नी बुधवार को इलाके के ही दूसरे समुदाय के एक युवक के साथ घर से भाग गई थी। यह दूसरी बार था जब वह अपने प्रेमी के साथ घर से भागी थी।

पत्नी ने फोन पर कहा- ज़हर खा लो, मुझे कोई फ़र्क़ नहीं

जब सर्वेश ने अपनी पत्नी से फोन पर इस बारे में पूछा, तो उसने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “ज़हर खा लो, मुझे कोई फ़र्क़ नहीं।” इससे दुखी होकर सर्वेश ने ज़हर खा लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद ले गए। वहाँ से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

महिला पहले भी अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी

मृतक सर्वेश नवीन गल्ला मंडी में पल्लेदारी का काम करके अपने चार बच्चों और परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। परिजनों ने बताया कि कुछ महीने पहले भी उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। लेकिन बाद में वह वापस आ गई। इसके बाद सर्वेश ने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी पत्नी को माफ़ कर दिया। लेकिन बुधवार को उसकी पत्नी फिर से उसी प्रेमी के साथ चली गई। इससे सर्वेश मानसिक रूप से टूट गया। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुँचे जहां सर्वेश का बयान दर्ज किया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी।  पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

यह भी पढ़ें :  Axis Bank में ग्राहकों के डूब गए करोड़ों रुपए, मचा हड़कंप, कहीं आपका भी तो नहीं था इस बैंक में खाता ?

प्रेमिका को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा चल रहा था

बताया जा रहा है कि सर्वेश अपनी पत्नी रिंकी और चार बच्चों के साथ शाहबाद के मोहल्ला हाता हकीम जी में रहता था। सर्वेश और उसकी पत्नी के प्रेमी हकीम का घर एक ही इलाके में है। हकीम भी मजदूरी करता है और उसके चार बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि सर्वेश की पत्नी रिंकी चार साल से हकीम के संपर्क में थी। दोनों फोन पर बातें करते थे, जिसका पति और बच्चे विरोध करते थे। सर्वेश की पत्नी रिंकी हाल ही में हकीम के साथ शाहजहाँपुर गई है और हकीम का परिवार घर पर ताला लगाकर फरार हो गया है।

सर्वेश ने चार दिन से कुछ नहीं खाया था

बेटी के मुताबिक, सर्वेश और उसकी पत्नी रिंकी के बीच रोज़ाना झगड़ा होता था। एक बार रिंकी हकीम के साथ भाग गई थी। सर्वेश ने उसे घर पर रखा, लेकिन वह फिर से हकीम के संपर्क में आ गई और फ़ोन पर बातें करने लगी, जिससे रोज़ाना झगड़े होने लगे। बच्चों के मुताबिक, उनके पिता सर्वेश ने चार दिन से कुछ नहीं खाया था। बेटी के मुताबिक, माँ ने पिता से कहा था कि ज़हर खा लो, मर जाओ, हम क्या करें, पुलिस हमारा और हकीम का कुछ नहीं कर पाएगी।

ये कैसा इश्क 

चार बच्चों की मां का पर पुरुष के प्रति इतना प्रेम आखिर ये कैसा इश्क है ? इसे मुहोब्बत नहीं बल्कि मानसिक विकृति कहना ज्यादा उचित होगा । इस दौर से गुजर रही महिला कुछ भी कदम उठा ले तो कोई आश्चर्य वाली बात नहीं है । गनीमत ये रही कि वह सिर्फ प्रेमी के साथ भाग गई अन्यथा पति और बच्चों को अपने हाथों से मौत के घाट भी उतार सकती थी । लेकिन घटना से आहत होकर पति सर्वेश ने अन्न जल का त्याग कर दिया और चार दिन बाद जहर सेवन कर अपनी जान दे दी लेकिन अब चारों मासूम बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है जिनका कोई कसूर नहीं । आज ये गंभीर समस्या बनती जा रही है कि आजकल महिलाएं इतनी संवेदनहीन कैसे होती जा रही हैं । अनैतिक कार्यों के लिए आखिर उनकी अंतरात्माएं उन्हें रोकती क्यों नहीं ?

यह भी पढ़ें :  करोड़पति बनने 8 जवानों ने छोड़ दी सेना की नौकरी, फिर 150 लोगों को लगाया दो करोड़ का चूना, सभी आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन से पहले सगी बहन ने दे दी अपने भाई की सुपारी, सामने आई ये वजह

यह भी पढ़ें: ईसाई समुदाय को निशाना: छत्तीसगढ़ का हिंदुत्व राष्ट्र में जबरन धर्मांतरण: बृंदा करात

यह भी पढ़ें: प्रेमिका संग होटल में रोमांस करने पहुंचा पति, पत्नी ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा, बीच सड़क पर कर दी पिटाई

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -