बेवफाई की खौफनाक सजा…धड़ से अलग किया पत्नी और उसके प्रेमी का सिर, फिर दोनों का सिर लेकर पति पहुंचा सेंट्रल जेल

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में प्रेम प्रसंग के चलते खूनी खेल ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को उसकी बेवफाई की ऐसी सजा दी जो उसने कभी सोचा भी नहीं होगा. उसने पत्नी और उसके प्रेमी , दोनों के ही सिर धड़ से अलग कर दिए.

दरअसल, 48 साल के लकड़हारे कोलंजी को अपनी 37 साल की पत्नी लक्ष्मी पर लंबे समय से शक था कि उसका किसी के साथ प्रेम संबंध चल रहा है. ऐसे में उसने पत्नी के लिए जाल बिछाते हुए कहा कि वह मंगलवार की रात शहर से बाहर रहेगा और घर से निकल गया. लेकिन वह देर रात चुपचाप वापस आ गया. यहां उसने लक्ष्मी को उसके प्रेमी थंगारासु के साथ छत पर रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद जो हुआ वह बेहद भयावह था. उसने दोनों को मौत के घाट उतार दिया. वह भी इस कदर कि दोनों के सिर धड़ से अलग कर दिए.

एक भयावह कृत्य के बाद कोलांजी ने दोनों के सिर अपनी दुपहिया गाड़ी पर बांधे और वेल्लोर सेंट्रल जेल के गेट पर सरेंडर कर दिया. उसने अपने अपराध के सबूत के तौर पर सिर अपने हाथ में लिए हुए था. घटनास्थल पर, वंजाराम पुलिस ने लक्ष्मी और थंगारासु के बिना सिर के शव बरामद किए. दंपति की तीन छोटी बेटियां अब सदमे में हैं क्योंकि अब मां नहीं है और उनके पिता पुलिस हिरासत में हैं. उस पर ऐसे डबल मर्डर का आरोप है जिसने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है.

यह भी पढ़ें :  ड्राइवर ने अपनी मालकिन का नहाते हुई बनाई अश्लील वीडियो, फिर दबाव बनाकर अपने साथी संग 2 महीने तक किया दुष्कर्म, शिकायत के बाद फरार हुए दोनों आरोपी

यह भी पढ़ें: अश्लील वीडियो मामला: बीजेपी नेता के खुदकुशी के प्रयास के बाद सामने आयी वीडियो में नजर आ रही युवती,​ किया बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: पत्रकारों पर नोटिस और मानहानि कार्रवाई के विरोध में पत्रकार संगठनों का हल्ला बोल, मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

यह भी पढ़ें: जोर-जोर से रो रहा था 15 दिन का नवजात, माँ ने फ्रीज में लिटाया और खुद सो गई, उसके बाद जो हुआ ….

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -