नागिन का बदला: जिस घर में हुई थी नाग की हत्या, नागिन ने वहीं 3 को डसा, एक की मौत

- Advertisement -

मथुरा/स्वराज टुडे: यूपी के मथुरा स्थित महावन तहसील के गांव सिहोरा में एक नागिन द्वारा अपने नाग की मौत का बदला लेने के लिए नागिन द्वारा तीन लोगों को डस लिया, जिनमें मनोज नामक युवक की मौत हो गई और दो की हालत अब ठीक है। बाद में गांव वालों ने नागिन को पकड़कर मार दिया।

मनोज की पत्नी के भाई ने मार दिया था नाग

गांव सिहोरा निवासी मनोज की पत्नी दुर्गेश के पिछले महीने बेटी हुई थी। दो जुलाई को उसका नामकरण संस्कार हुआ था। मनोज की पत्नी का भाई सचिन निवासी छौंक जिला हाथरस आया था। उसे घर में सांप दिखाई दिया तो सचिन ने लाठी से उसे मार दिया। दूसरे दिन सचिन अपने गांव चला गया। चार दिन बाद घर के अंदर काले रंग की नागिन दिखाई दी। उसे देखते ही घर के अंदर खलबली मच गई। शोरगुल से नागिन घर के अंदर ही छिप गई।

नागिन की अनदेखी पड़ी भारी

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि नागिन को घर से बाहर इधर उधर घूमते हुए देखा लेकिन लोगों ने नजरअंदाज कर दिया। बुधवार की रात मनोज अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर के अंदर सो रहा था। गुरुवार सुबह लगभग चार बजे नागिन ने मनोज को डस लिया। मनोज के चीखने पर उसकी पत्नी जाग गई। नाग को देखते ही उसकी चीख निकल गई। इसके बाद झाड़ फूंक करने वाले बायगीरों को बुलाया।

जयपुर के अस्पताल में गई मनोज की जान

बायगीरों द्वारा झाड़ फूंक की गई लेकिन मनोज की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन द्वारा मनोज को लक्ष्मी नगर स्थित भास्कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां गम्भीर हालत होने पर जयपुर ले जाने की सलाह दी। पत्नी उसे जयपुर ले गई, जहां उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें :  18 जनवरी को घंटाघर मैदान में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया जाएगा भव्य आयोजन, शहरवासियों से शामिल होने की अपील

मनोज के बाद दिनेश और पप्पू को नागिन ने डसा

शनिवार को मनोज के जीजा दिनेश निवासी भदनवारा मांट शोक व्यक्त करने आएं थे। परिवार वालों ने उन्हें रोक लिया। शनिवार की रात दिनेश एवं मनोज का बड़ा भाई पप्पू एक कमरे में चारपाई पर सो रहे थे और दोनों को उस नागिन ने डस लिया। नागिन के डसते ही घर के अंदर हड़कंप मच गया। गांव में खबर आग की तरह फैल गई। ग्रामीण एकत्रित हो गए और नागिन को लाठी डंडों से मार दिया।

बुलाए गए झांड़ फूंक वाले

गांव नगौड़ा राय से झाड़-फूंक करने वालों को बुलाया गया। उनके द्वारा लगभग चार घंटे झाड़ फूंक की गई थाली बजाई गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। परिजन व गांव वाले रविवार को उन्हें पानी गांव लेकर गए वहां बायगीरों द्वारा बड़ी मशक्कत से दोनों का इलाज किया गया तब जाकर दोनों सही हुए।

गांव वालों को आज भी झाड़ फूंक पर यकीन

मृतक के भाई राजू ने बताया कि अब दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। गांव वाले अभी भी झाड़ फूंक पर विश्वास करते हैं। गांव में अगर किसी व्यक्ति को सांप द्वारा काट लिया जाता है तो तुरंत झाड़ फूंक करने वालों को बुलाकर थाली बजाई जाती है।

सांप काटने के बाद एंटीवेनिन इंजेक्शन लगाना जरूरी

सामूदायिक स्वास्थ केंद्र बलदेव के प्रभारी डॉ. बिजेंद्र सिंह सिसौदिया ने कहा  कि साँप के काटने के तुरंत बाद उस व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में ले जाना चाहिए। मरीज को एंटीवेनिन इंजेक्शन लगाया जाता है। यह इंजेक्शन चार एंटी स्नेक वेनम का मिश्रण है। वे सांप के जहर से जुड़कर काम करता है और शरीर पर उसके नुकसानदायक प्रभाव को नष्ट कर देता है।

यह भी पढ़ें :  गोडसे के बाद लोकतंत्र के मंदिर में भाजपा ने की बापू की हत्या-सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत; पाली-तानाखार और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के सघन दौरे पर रहीं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत

यह भी पढ़ें: पन्नी खोली, थूका और पैक कर दिया खाना….वीडियो वायरल होते ही फूटा लोगों का गुस्सा

यह भी पढ़ें: सुसाइड नोट लिख विवाहिता ने दी जान, पति के लिए कहा- दूसरी शादी कर लेना और खुश रहना

यह भी पढ़ें: अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता, लेकिन माता-पिता की परवरिश के आगे भारी पड़ा ‘इश्क’

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -