युवती की भगवान कृष्ण के प्रति इतनी भक्ति कि उनकी प्रतिमा के साथ ही ले लिए सात फेरे, इस अनोखी शादी की हर तरफ़ हो रही चर्चा

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
बदायूं/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की एक अनोखी शादी की पूरें जनपद में चर्चा हो रही है. यहां एक युवती ने श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ शादी की है. इस दौरान पूरे गांव ने घराती की भूमिका निभाई और परिवार ने शादी की पूरी रस्में पूरी कीं.

मामले में युवती ने प्रतिमा को गोद में लेकर सात फेरे भी लिए. युवती पोस्ट ग्रेजुएट हैं और श्रीकृष्ण की बचपन से ही भक्त हैं. उनकी मां ने कहा कि पहले थोड़ा अजीब सा लगा, लेकिन बेटी की खुशी के लिए मानना ही पड़ा.

मामले जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के ब्यौर कासिमाबाद गांव का है. यहां 28 साल की पिंकी शर्मा ने श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ शादी कर लिया. यह शादी शनिवार को हुई और रविवार सुबह के समय विदाई हुई. पिंकी अब अपने घर में ही रह रही हैं. इस अनोखी शादी की पूरे इलाके में चर्चा है और गांव वाले पिंकी को मीरा कहने लगे हैं.

परिजन ने क्या कहा ?

शुरूआत में तो परिवार के लोग युवती का फैसला सुनकर हैरत मे पड़ गए. मगर कान्हा जी के लिए उसकी भक्ति देखकर पिंकी का साथ देने का फैसला कर लिया. मामले में युवती के पिता का कहना है कि पिंकी की इच्छा है कि वह बिहारी जी के पास रहे और वृंदावन मे उसका घर हो. इसलिए उसको वृंदावन मे रहने के लिए घर लेकर देंगे वह यहां भी रहेगी और वहां भी रहेगी.

इस मामले पर श्याम की दुल्हन बनी पिंकी का कहना है की उसने खुद को कान्हा जी को समर्पित कर दिया है और उनके चरणों मे रहना चाहती है. शादी कराने वाले पंडित का कहना है की भक्ति में बहुत शक्ति होती है. पिंकी ने कान्हा जी को जीवनसाथी चुना है. उन्होने सभी की सहमति से शादी संपन्न कराया है. बदायूं की पिंकी कान्हा की भक्ति में लीन हो गई हैं और उसने अपने जीवन को भगवान कृष्ण की सेवा में समर्पित कर दिया है.

यह भी पढ़ें :  हमीदिया अस्पताल परिसर में दो नवजात बच्चों के अधजले शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

लोगों ने क्या कहा?

पिंकी का कहना है कि उन्हें भगवान कृष्ण की भक्ति में इतनी शक्ति मिलती है कि वे अपने जीवन की हर चुनौती का सामना कर सकती हैं. लोगों का कहना है कि पिंकी की कहानी सुनकर ऐसा लगता है कि वे भगवान कृष्ण की भक्ति में पूरी तरह से डूब गई हैं और उनके जीवन का उद्देश्य सिर्फ भगवान कृष्ण की सेवा करना है. उसने अपने जीवन को भगवान कृष्ण के नाम कर दिया है और वे उनके हर आदेश का पालन करने के लिए तैयार हैं.

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -