मध्यप्रदेश
इंदौर/स्वराज टुडे: श्री वैष्णो धाम गरबा समिति द्वारा श्री वैष्णव धाम मंदिर परिसर पर पूरे 10 दिन नवरात्रि महोत्सव आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार, संस्कृति मंत्रालय सदस्य, डॉ. भरत शर्मा ने नवरात्रि के महत्व को बताये हुए कहा की भारतीय संस्कृति में नवरात्रि शक्ति उपासना के अलावा सामाजिक एकता और सामूहिकता का प्रतीक है। नवरात्रि का उपवास और आराधमा हमें संयम, भक्ति और अनुशासन का पाठ पढ़ाती है। व्रत, कीर्तन, भजन, गरबा और सामूहिक आयोजन से समाज में धार्मिक चेतना जाग्रत होते हैं।यह पर्व भारतीय संस्कृति की सामाजिक और सांस्कृतिक धार्मिक पर्व परंपरा को आगे बढ़ाता है।

नवरात्रि पर्व के माध्यम से भारतीय संस्कृति का प्रसार गुजरात और भारत में ही नहीं वरन् अब वैश्विक हो रहा है। विदेशों में भी इस पर्व को हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है ।
उक्त अवसर पर गरबा प्रांगण में माँ दुर्गा की आरती के पश्चात दीप प्रज्वलित कर गरबा की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा की गई ।

श्री वैष्णो धाम गरबा समिति के श्री गुप्ता, श्रीमती रचना गुप्ता, उद्योगपति अजय पुरोहित, अनुजा पुरोहित, श्रीमती नारंग, श्रीमती विनोद अहलूवालिया, रेखा जनक गांधी, लायन विकास गुप्ता, अखिलेश खंडेलवाल ने डॉ. भरत शर्मा, गीता शर्मा और विशिष्ठा शर्मा का स्वागत चुनरी और श्रीफल देकर किया । गरबा आयोजन में शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य और गरबा प्रतिभागी शामिल रहे ।

Editor in Chief























