मुम्बई/स्वराज टुडे: बॉलीवुड और टेलीविजन एक्टर पुनीत वशिष्ठ को उनकी शानदार अदाकारी के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और साथ ही वो कई टीवी शोज में भी अपनी पहचान बना चुके हैं।
पुनीत आज के समय में जाना-माना चेहरा हैं लेकिन इन दिनों वो अपने प्रोफेशनल फ्रंट की वजह से नहीं बल्कि पर्सनल वजहों के कारण सुर्खियों में हैं।
पुनीत वशिष्ठ सप्रीम कोर्ट की वकील और भाजपा कार्यकर्ता नाजिया इलाही खान के साथ काफी समय से चर्चा में थे। खबरें तो ये भी थीं कि वो उनसे शादी करने वाले थे, लकिन उनकी कथित गर्लफ्रेंड ने शादी से इंकार कर दिया है और इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिससे इंटरनेट पर बवाल मच गया है।
कौन हैं नाजिया इलाही खान
नाजिया इलाही खान सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक बातें करने के लिए जानी जाती हैं। वे इस्लामी प्रथाओं जैसे तीन तलाक, हलाला और मदरसों की आलोचना करती हैं और हिंदू-सनातनी संस्कृति का समर्थन भी करती हैं।
बॉलीवुड एक्टर पुनीत करने वाले थे शादी
कुछ समय से नाजिया बॉलीवुड एक्टर पुनीत वशिष्ठ के साथ रिलेशनशिप में थीं और शादी की खबरें भी सुनने को मिल रही थीं। हाल ही में पुनीत ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दोनों साथ सगाई की शॉपिंग करते नजर आ रहे थे। लेकिन अब नाजिया ने खुलकर कहा है कि वे पुनीत से शादी नहीं करना चाहतीं क्योंकि पुनीत पहले से ही शादीशुदा हैं और उनका तलाक अभी कानूनी रूप से नहीं हुआ है।
दो बार की शादी
नाजिया ने बताया कि पुनीत की पहली पत्नी क्लोई ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं और उनके खिलाफ कई शिकायतें भी दर्ज हैं। साथ ही, पुनीत की दूसरी शादी बंगाली महिला चांद से भी हुई थी। नाजिया ने ये सारी जानकारी अपने इंस्टाग्राम वीडियो में शेयर की और कहा कि उनके पास इस बात के ठोस सबूत भी मौजूद हैं।
लोगों के रिएक्शन
नाजिया के इस बयान पर उनके सपोर्टर उन्हें खूब सपोर्ट कर रहे हैं और उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग इसे भगवान की मर्जी मान रहे हैं कि इस सच को शादी से पहले ही सामने आ जाना अच्छा हुआ।
कैसे हुई मुलाकात
नाजिया इलाही खान और पुनीत वशिष्ठ की पहली मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे के पोस्ट्स पर कमेंट और लाइक करना शुरू किया, जिससे उनकी दोस्ती बढ़ी और फिर प्यार में बदल गई।
पुनीत वशिष्ठ के शोज
पुनीत ने कई फिल्मों में तो निगेटिव रोल किया है लेकिन टीवी की दुनिया में वो अक्सर धार्मिक शोज में ही नजर आए हैं। इन दिनों वो ‘चलो बुलावा आया है’ में नजर आ रहे हैं। इससे पहले वे ‘शिव शक्ति: तप त्याग तांडव’ में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने ‘लक्ष्मी नारायण: सुख सामर्थ्य संतुलन’, ‘कहत हनुमान जय श्री राम’, ‘राम सिया के लव कुश’ आदि सीरियल में नजर आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: MP में अब सभी सरकारी नौकरी के लिए एक ही परीक्षा, सीएम मोहन बोले- UPSC की तरह कराएं Exam





















