भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है. इसमें टाटा ने भी एक से बढ़कर एक दमदार कारें लॉन्च की है. अब टाटा मोटर्स कर्व ईवी और नेक्सन ईवी के लिए अनलिमिटेड किलोमीटर के साथ लाइफटाइम वारंटी शुरू करने की तैयारी कर रही है.
यहां ‘लाइफटाइम’ का मतलब है कि स्थानीय आरटीओ ऑफिस में कार के रजिस्ट्रेशन की पहली डेट से 15 साल का टाइम. यहां तक कि मौजूदा मालिक भी ये बेनिफिट ले सकेंगे.
लेकिन आपको ये ध्यान रखना है कि केवल 45 kWh नेक्सन ईवी के मालिक ही इस बेनिफिट के लिए पात्र हैं. दूसरे रजिस्ट्रेशन के बाद, नेक्सन ईवी 45 और कर्व ईवी के लिए वारंटी 8 साल या 1,60,000 किमी होगी. टाटा का कहना है कि पहले रजिस्ट्रेशन के बाद सभी मालिकों को ओनरशिप सिग्नेचर के बारे में ब्रांड को बताना होगा.
टाटा अनलिमिटेड वारंटी नियम और शर्तें
टाटा मोटर्स ने कुछ नियम और शर्तें तय की हैं जिनका पालन खरीदार को अपनी अनलिमिटेड सीमित वारंटी बरकरार रखने के लिए करना होगा. कार की सर्विसिंग, मेनटेंनस टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के हिसाब से हो और ये रजिस्टर्ड टाटा.ईवी सर्विस स्टेशन पर ही की जानी चाहिए.
कार का रजिस्ट्रेशन प्राइवेट इनडिव्यूजल के नाम पर किया जाना चाहिए. अगर कार किसी तीसरे पार्टी को रजिस्टर्ड या बेची जाती है तो वारंटी जीरो और अमान्य हो जाएगी. कार के टोटल ओनरशिप पीरियड के समय एक्टिव और अनइंटरप्टेड IRA.ev कनेक्शन बनाए रखना होगा. बैटरी में कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप अपने आस-पास के डीलरशिप पर जाकर और अधिक जानकारी ले सकते हैं.
Tata Curvv EV
टाटा कर्व ईवी को दो बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसमें एक 45 kWh का बैटरी पैक है जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 502 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. वहीं, दूसरा वैरिएंट 55 kWh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो लगभग 585 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है.
ये इलेक्ट्रिक कार पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत बेस मॉडल के लिए 17.49 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 22.24 लाख रुपये तक जाती है. टाटा Nexon EV कुल 10 वेरिएंट्स और 4 कलर में आती है. इसकी कीमत ₹12.49 – 17.19 लाख रुपए है.
यह भी पढ़ें: 4 साल जेल में रहने के बाद निर्दोष साबित हुआ शख्स, नाबालिग ने इस वजह से लगाया था दुष्कर्म का झूठा आरोप

Editor in Chief






