छात्राओं को पुष्प गुच्छ देकर किया गया स्वागत, दिलाई गई पद अनुरूप नियमों से चलने की शपथ
गौरेला पेंड्रा मरवाही/स्वराज टुडे: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के उत्कृष्ट शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला मैं छात्र कैबिनेट का गठन किया गया जिसे साला नायिका के पद पर कुमारी लता केवरत 12वीं विज्ञान संकाय चुनी गई वही उपशाला नायक के पद पर कुमारी चंचल प्रजापति कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय, अनुशासन सचिव कुमारी अनीता मार्को 12वीं विज्ञान संकाय स्वच्छता सचिव कुमारी लक्ष्मी प्रजापति 12वीं विज्ञान संकाय क्रीड़ा सचिव कुमारी रिया सांवले 12वीं कला संकाय सांस्कृतिक सचिव कुमारी हिरमंतला पेंद्रो 12वीं कला संकाय तथा बागवानी सचिव कुमारी उर्वशी सलाम 12वीं कला संकाय चुनी गई।
छात्र कैबिनेट का गठन होने के बाद छात्र असेंबली में प्राचार्य के बी दीक्षित एवं स्टाफ की उपस्थिति में सभी छात्राओं के समक्ष निर्वाचित सभी छात्र प्रतिनिधियों को छात्र संघ प्रभारी श्रीमती रीता सोलंकी में पद के अनुसार नियमों का पालन करने तथा अनुशासित रहने की शपथ दिलाई।
विद्यालय में छात्र कैबिनेट का गठन प्राचार्य के बी दीक्षित के मार्गदर्शन में विद्यालय की चुनाव समिति ने प्रजातांत्रिक तरीके से छात्राओं को मत देने का अवसर देते हुए संपन्न कराया जिसमें लगभग 50 छात्राओं ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया। निर्वाचन संपन्न कराने में व्याख्याता रीता सिंह सोलंकी श्रीमती अंजना खलखो श्रीमती राखी राय श्रीमती प्रियंका जायसवाल श्रीमती खुशबू बंजारे,सेतु पाटले व्याख्याता गोवर्धन यादव एवं रूपेश गुप्ता शामिल रहे। सभी निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को असेंबली में पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा प्राचार्य एवं स्टाफ ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में परोसा जा रहा था गुणवत्ताहीन भोजन, फिलिप्स कंपनी को भेजा गया नोटिस

Editor in Chief