शासकीय महाविद्यालय कोरबा में Stress Management (तनाव प्रबंधन)” पर विशेष कार्यशाला का आयोजन

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: Govt. E.V.P.G. College, Korba के मनोविज्ञान विभाग द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष Stress Management (तनाव प्रबंधन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मानसिक स्वास्थ्य और समग्र विकास की महत्ता को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, ताकि छात्रों को तनाव को पहचानने, समझने और नियंत्रित करने के व्यावहारिक उपाय प्रदान किए जा सकें।

IMG 20251219 WA0611

इस कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शिखा शर्मा के मार्गदर्शन में डॉ. अवंतिका कौशिल विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग द्वारा किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक और तीव्र जीवन में तनाव एक सामान्य समस्या बन चुकी है। उन्होंने छात्रों को तनाव से निपटने के लिए सकारात्मक मानसिकता, समय प्रबंधन, और आत्म-देखभाल के उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया।

IMG 20251219 WA0613

विशेषज्ञ वक्ता संगीता चनापे द्वारा तनाव के कारण, उसके लक्षण, और प्रभावी तनाव प्रबंधन तकनीकों जैसे धीमी ध्यान (mindfulness), श्वास तकनीक (breathing exercises), सकारात्मक सोच और व्यवहारिक कौशलों पर विस्तृत जानकारी दी गई। छात्रों ने सत्र के दौरान प्रश्न पूछकर अपनी विजज्ञासाएँ भी साझा कीं और व्यावहारिक उपायों के बारे में अहम जानकारी हासिल की।

IMG 20251219 WA0608

कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोविज्ञान विभाग के अतिथि व्याख्याता डॉ. शैलेन्द्र कुमार गौतम, डॉ. रूपमती मरावी, एम.ए. मनोविज्ञान विभाग के आकाश, बृजमोहन, भावना का अहम योगदान रहा। इस कार्यक्रम में अन्य विभाग के अतिथि व्याख्याता और बड़ी मात्रा में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, उनके आत्म-विश्वास को बढ़ावा देना और अध्ययन व रोज़मर्रा की चुनौतियों में बेहतर संतुलन बनाए रखने में सहायता करना है।

यह भी पढ़ें :  कलयुगी बेटे ने बड़ी बेरहमी से मां-बाप को उतारा मौत के घाट, बोरे में भरकर नदी में फेंकी लाश, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

Govt. E.V.P.G. College, Korba हमेशा से ही ज्ञान के साथ-साथ विद्यार्थियों के समग्र विकास और कल्याण पर जोर देता है।

यह भी पढ़ें: आयुर्वेद का चमत्कारः 3 साल की बच्ची आर्या सोनी को आयुर्वेद की पुड़िया वाली दवाइयों से मिला श्वास वाली अटैक से छुटकारा

यह भी पढ़ें: 26 साल के अनुराग द्विवेदी के पास लैंबोर्गिनी, BMW, फरारी कार और दुबई में की शादी! उन्नाव के इस लड़के के घर अब पहुंची ED

यह भी पढ़ें: भिवानी की शूटर से फरीदाबाद के होटल में रेप; बरगला कर होटल में ले गई सहेली, साथ में थे दो दोस्त

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -