उत्तरप्रदेश
उन्नाव/स्वराज टुडे: यूपी के उन्नाव में एक पत्नी ने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवा दी. वारदात को छुपाने के लिए घरवालों को फर्जी कहानी बताई. हालांकि, घटना के तीन दिन बाद अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, प्रेमी के एक साथी की पुलिस तलाश कर रही है.
दरअसल, 7 जुलाई की सुबह अचलगंज पुलिस को कंचनखेड़ा पुलिया के नीचे गंदे नाले से गर्दन कटा एक अज्ञात शव बरामद हुआ था. बाद में शव की शिनाख्त गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अखलाक नगर निवासी इमरान उर्फ काले के रूप में हुई. पुलिस ने मामले में जब गहनता से जांच पड़ताल की तो हत्या का कारण जानकर हैरान रह गई.
पुलिस ने खुलासा किया कि शीबा ने पहले पति को छोड़ इमरान से किया निकाह, फिर सऊदी से लौटे फरहान के प्यार में पड़ गई. पति इमरान द्वारा विरोध करने पर शीबा ने प्रेमी फरहान के साथ मिलकर उसकी हत्या की खूनी साजिश रच डाली. जिसके बाद फरहान ने अपने साथी रफीक संग इमरान की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया.
पुलिस ने आरोपी शीबा और उसके प्रेमी फरहान को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेम में अंधी हो चुकी शीबा के नसीब में ना तो पति रहा और ना अब उसे प्रेमी का साथ मिलेगा. इस जघन्य अपराध के लिए कानून उसे ऐसी सजा देगा जिसे वह ता उम्र याद रखेगी.

Editor in Chief