छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के पीछे जो वजह सामने आई है वो कम हैरान करने वाली नहीं है। ससुर की बहु पर गंदी नजर थी जिसको लेकर कई बार बेटे ने समझाया भी था लेकिन जब बात सहने से बाहर हुई तो बेटे ने अपने ही पिता को गहरी नींद सुला दिया
ससुर की बहु पर थी गंदी निगाह
जी हां उरला थाना क्षेत्र के मजदूर नगर का ये सनसनीखेज मामला है। जानकारी के मुताबिक परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे, बेटा नशे की हालत में घर लौटा और किसी बात को लेकर पिता से बहस करने लगा। बेटा आपा खो बैठा और लाठी-डंडे से पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बेटे ने कई बार समझाया था पिता
जानकारी के मुताबिक मृतक का व्यवहार बहू के प्रति ठीक नहीं था, कई बार उसने ऐसे इशारे और हरकतें की थीं जो गलत थीं, बेटे ने पिता को कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन पिता पर कोई असर नहीं हुआ। इसी कड़ी में रात को सारा घटनाक्रम हुआ , बेटे के दिल में पहले ही सारा कुछ चल रहा था और नशे में वारदात तो अंजाम दिया गया।
आरोपी बेटा बोला- मैंने एक राक्षस को खत्म किया
हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर पुलिस को सूचना दी गई और उरला थाना पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बेटे ने साफ कह दिया कि ‘मैंने एक राक्षस को खत्म किया है, जिसने हमारे घर की इज्जत और रिश्ते दोनों को अपवित्र किया था, आरोपी बेटे ने बोला कि पिता की हरकतों से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। लिहाजा इस घटना की हर ओर चर्चा है।
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव: मतदान से पहले ही ‘BJP-मुक्त’ हुआ यह बड़ा ज़िला ! जानिए क्या है पूरा माजरा

Editor in Chief






