एनकाउंटर में मारा गया बेटा, पिता बोले- ‘मैं बहुत खुश हूं, लावारिस मानकर दफना दो’

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
लखनऊ/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार सुबह पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ ने एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था को चर्चा में ला दिया. गैंगरेप, पॉक्सो और चोरी जैसे मामलों में फरार 25 हजार के इनामी अपराधी शहजाद उर्फ निक्की को पुलिस ने सरूरपुर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी के माता-पिता ने शव लेने से भी इनकार कर दिया और कहा ‘पुलिस ने उसे उसके कर्मों की सजा दी है.’

फायरिंग के बाद ढेर हुआ गैंगरेप आरोपी

मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के मुताबिक, सोमवार तड़के करीब 5.30 बजे सरूरपुर मोड़ पर पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की. खुद को घिरता देख आरोपी शहजाद ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके सीने में लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मौके से 32 बोर की पिस्टल, छह खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की.

रेप पीड़िता के घर फायरिंग के बाद हुआ एनकाउंटर

12 अक्टूबर की रात शहजाद ने उसी बच्ची के घर जाकर फायरिंग की थी, जिसके साथ उसने जनवरी में गैंगरेप किया था. फायरिंग के 30 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. शहजाद मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर शकिस्त गांव का रहने वाला था और उस पर गैंगरेप, पॉक्सो, छेड़छाड़ और चोरी के सात मुकदमे दर्ज थे.

‘पुलिस ने सही किया’

एनकाउंटर की खबर मिलने के बाद शहजाद के पिता रहीसुद्दीन और मां नसीमा ने कहा कि उन्हें ऐसे बेटे से कोई लेना-देना नहीं. ‘वो 15 साल पहले ही हमारे लिए मर चुका था. पुलिस ने जो किया, बिल्कुल सही किया. हमें उसके शव की जरूरत नहीं.’ रहीसुद्दीन, जो पहले थाने में चौकीदार थे, अब गांव में नाई का काम करते हैं. उन्होंने कहा ‘उसने दो बच्चियों की जिंदगी बर्बाद कर दी थी, अब उसे उसके कर्मों की सजा मिली.’

यह भी पढ़ें :  मुअज्जिन मोहम्मद इरफान चला था दारोगा विनोद चौधरी की गर्दन काटने, मामला सामने आते ही पुलिस ने कर दिया सही इलाज

जेल से छूटा, 5 दिन बाद फिर किया गैंगरेप

शहजाद पहली बार 2019 में स्कूटी चोरी के केस में जेल गया था. इससे पहले उसने 5 साल की बच्ची से रेप किया था. 20 जनवरी 2025 को जेल से छूटने के सिर्फ 5 दिन बाद उसने अपने साथी के साथ 7 साल की बच्ची को चॉकलेट और 20 रुपए का लालच देकर खेत में ले जाकर गैंगरेप किया. ग्रामीणों के पहुंचने पर दोनों फरार हो गए थे. बच्ची गंभीर हालत में मिली थी. इसी केस में शहजाद वांछित चल रहा था.

यूपी में 8 घंटे में दो एनकाउंटर

शहजाद का एनकाउंटर सोमवार सुबह हुआ, जबकि इसके आठ घंटे पहले लखनऊ में एक लाख के इनामी लुटेरे गुरुसेवक को भी पुलिस ने मार गिराया था. यूपी में पिछले 16 दिनों में यह सातवां एनकाउंटर है, जिसमें फरार अपराधियों को ढेर किया गया है. पुलिस ने दोनों मामलों में कहा है कि कार्रवाई कानून के तहत हुई और जांच के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है.

योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में जानिए अब तक कितने हुए एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में करीब 12,525 मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें लगभग 27 हजार अपराधी पकड़े गए और 207 से अधिक अपराधी पुलिस की गोली लगने से मारे गए हैं। इन एनकाउंटर में 17 पुलिस अधिकारी और कर्मी भी बलिदानी हुए और लगभग 1,500 से अधिक घायल हुए हैं।

यूपी के 4 प्रमुख जोन में एनकाउंटर के आंकड़े:

● मेरठ जोन:* 4,183 मुठभेड़ें, 77 अपराधी ढेर, 7,871 अपराधी गिरफ्तार
● आगरा जोन:* 2,288 मुठभेड़ें, 19 अपराधी ढेर, 5,496 गिरफ्तार
● वाराणसी जोन:* 1,041 मुठभेड़ें, 26 अपराधी मारे गए, 2,009 गिरफ्तार
● गोरखपुर जोन:* 594 मुठभेड़ें, 8 ढेर

यह भी पढ़ें :  भोपाल के मुस्लिमों ने डबरा में ब्राह्मण बन महिला को किया हिप्नोटाइज, गहने उतारते समय आ गया होश, फिर फंस गए शातिर

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग फिर भी प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है महिलाओं एवं बच्चों संबंधी अपराध, चौंका देगी एनसीआरबी की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: रायबरेली कांड को लेकर मदद के लिए जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने किया नजरबंद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष का फूटा गुस्सा

यह भी पढ़ें: प्रेमी जोड़े ने साथ जीने-मरने की खाई कसमें और गले लगकर खा लिया सल्फास, वाराणसी नमो घाट पर मचा हड़कंप

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -