छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: बीती रात कोरबा के रिसदी क्षेत्र स्थित एक पान दुकान में अचानक घोड़ा करैत (Common Krait) सांप दिखाई दिया। सांप को देखते ही दुकान संचालक घबरा गया और तुरंत इसकी सूचना RCRS संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव को दी।
सूचना मिलते ही अविनाश यादव अपनी टीम के सदस्य सागर अजय अतुल के साथ मौके पर पहुँचे। थोड़ी देर सावधानीपूर्वक सर्च करने के बाद उन्होंने सांप को ढूंढ निकाला। विशेषज्ञता और पूरी सतर्कता से काम करते हुए टीम ने इस जहरीले कॉमन करैत को बिना किसी नुकसान के सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया। बाद में सांप को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा गया।

उधर कोरबा जिले के कोहड़िया गांव में रविवार की रात गांव के एक दुकान में रखे साउंड बॉक्स से अचानक म्यूजिक की जगह कोबरा की फुफकार सुनाई देने लगी। आवाज सुनकर दुकानदार और आसपास के लोग घबरा गए और तुरंत इसकी सूचना Reptile Care and Rescuer Society (RCRS) टीम को दी।
सूचना मिलते ही RCRS टीम के अध्यक्ष अविनाश यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अविनाश यादव की निगरानी में टीम सदस्य अतुल ने साहस और अनुभव का परिचय देते हुए सावधानीपूर्वक साउंड बॉक्स खोला। जैसे ही बॉक्स खुला, अंदर से ज़हरीला कोबरा सांप दिखाई दिया।
कुछ ही देर की मशक्कत के बाद अतुल ने बड़े ही सुरक्षित तरीके से कोबरा को बॉक्स से बाहर निकाला और पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। इस पूरे रेस्क्यू के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और RCRS टीम की जमकर सराहना की।
🐍 RCRS टीम की अपील:
अध्यक्ष अविनाश यादव ने कहा कि सांप अक्सर बारिश या मौसम में बदलाव के कारण घरों, दुकानों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में छिप जाते हैं। ऐसे में डरने के बजाय तुरंत RCRS हेल्पलाइन को सूचना दें।
📞 RCRS हेल्पलाइन नंबर:
9827917848, 9009996789, 7987957958
👉 RCRS टीम लगातार कोरबा और आसपास के क्षेत्रों में लोगों और वन्यजीवों की जान बचाने का कार्य कर रही है और अपने मिशन “SAVE ANIMALS, SAVE NATURE” को आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें: बरेली में लाठीचार्ज के बाद बढ़े सूजन-दर्द के मरीज, अस्पताल में कराहते हुए रात-दिन लगी सैकड़ों की कतार
यह भी पढ़ें: अंकल आपकी बेटी ने मेरे साथ चीट किया, ऑफिस का बोल कर मेरे साथ रहती थी, फिजिकल हुई
यह भी पढ़ें: शादी के बाद भी एक्स बॉयफ्रेंड से कनेक्शन, घर बुलाया और कर दी पति की हत्या,1 साल बाद ऐसे खुला पत्नी का राज

Editor in Chief























