फेसबुक पर है 75 हजार फॉलोवर,मूलतः जशपुर की रहनेवाली,कुछ घंटे पहले किया था पोस्ट ” …मुझे कुछ हो जाय तो मेरी मां का ध्यान रखना”
सीतापुर/अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक इन्फ्लुएंसर को भारी पड़ गया। सीतापुर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आकांक्षा टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया है।
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, आकांक्षा टोप्पो ने 23 दिसंबर 2024 को एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। यह वीडियो सीतापुर क्षेत्र के बटईकेला में शासकीय भूमि (खसरा नंबर 1784) से अतिक्रमण हटाकर आंगनबाड़ी भवन निर्माण से संबंधित था। वीडियो में आकांक्षा ने कथित रूप से मंत्री और विधायक के खिलाफ अमर्यादित और अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसके वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं ने आक्रोश व्यक्त किया।
पुलिस की कार्रवाई और धाराएं
भाजपा जिला मंत्री और सीतापुर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष की शिकायत पर सीतापुर पुलिस ने 24 दिसंबर को मामला दर्ज किया।
* दर्ज धारा: पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(2) के तहत अपराध दर्ज किया है।
* वर्तमान स्थिति: शुक्रवार को गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर आरोपी को मुचलके पर रिहा कर दिया गया। इस धारा में अधिकतम तीन साल की सजा या जुर्माने का प्रावधान है, जिसके कारण उसे जमानत मिल गई।
विवाद की जड़: भूमि अतिक्रमण का मामला

जिस शासकीय भूमि पर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण प्रस्तावित है, वहां एक परिवार का कब्जा है। उस परिवार का दावा है कि उनके पास रहने के लिए कोई अन्य स्थान नहीं है और परिवार में चार दिव्यांग सदस्य शामिल हैं। इस परिवार ने प्रशासन को इच्छा मृत्यु के लिए आवेदन देते हुए सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।
पहले भी रही हैं विवादों में

उल्लेखनीय है कि आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ यह पहली FIR नहीं है। इससे पहले भी अंबिकापुर में गाली-गलौज वाला वीडियो पोस्ट करने के मामले में उनके विरुद्ध कमलेश्वरपुर थाने में FIR दर्ज की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: सिम कार्ड के जरिए हैकर्स पहुंचते हैं आपके बैंक अकाउंट तक, समय रहते जान लें इसे लॉक करने का तरीका
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के लिए मंदिर से चुराए 1.8 करोड़ के आभूषण, यूट्यूब-गूगल से सीखी चोरी; ऐसे हुआ खुलासा

Editor in Chief








