बहन को प्रेमी संग कमरे में पकड़ा, फिर दोनों को फावड़े काटकर नदी किनारे गाड़ दी लाशें, दो भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Advertisement -

मुरादाबाद/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक बार फिर ऑनर किलिंग की घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है. पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी व में दो अलग-अलग समुदायों से जुड़े युवक और युवती के बीच चल रहे प्रेम संबंध को लेकर परिवार ने कथित तौर पर दोनों की हत्या कर दी और शवों को गागन नदी के किनारे दफना दिया. वारदात के तीन दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, युवती काजल और युवक अरमान के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे. रविवार की रात युवक युवती से मिलने उसके घर पहुंचा था. इस दौरान युवती के परिजनों ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया. गुस्से में आकर युवती के भाइयों ने दोनों की फावड़े से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए उन्होंने शवों को गांव से दूर गागन नदी के किनारे ले जाकर गड्ढा खोदकर दफना दिया.

तीन दिन बाद हुआ मामले का खुलासा

n6979308281769053495962737ee2745190b4a67f804970ce0ed2d7bd1b06e3c39b4c684bb0c8a4cbce6b67

तीन दिनों तक दोनों के लापता रहने के बाद युवक के परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की. जांच के दौरान युवती के भाइयों पर शक हुआ और उनसे सख्त पूछताछ की गई. पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया. मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि प्रेम संबंध के चलते यह घटना हुई है. युवक और युवती आपस में परिचित थे. जांच में युवती के दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. मृतक युवक के परिजनों की तहरीर पर युवती के भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत का सटीक कारण और अन्य विवरण सामने आ सकें.

यह भी पढ़ें :  केंदई रेंज की सड़क पर घूमते दिखे 2 दंतैल हाथी, वन विभाग ने रोकी आवाजाही; उधर धान खरीदी केंद्र चचिया में दिखा हाथी, मंडी कर्मचारियों में भारी दहशत

गांव में भारी फ़ोर्स तैनात

घटना के बाद गांव में दो समुदायों के बीच तनाव का माहौल है. किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने भारी बल तैनात कर दिया है, जिसमें पीएसी की टीम भी शामिल है. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है.

यह भी पढ़ें:वोट के लिए एक तरफ गौमाता की रक्षा का वादा, दूसरी ओर गोमांस के पैसों से चमकाई जा रही राजनीति, आखिर चुप क्यों हैं मोहन यादव की सरकार !

यह भी पढ़ें:वाहन में छात्र-छात्राओं द्वारा स्टंट कर खिड़की से लटक रील बनाने वाले चार स्कार्पियो चालकों पर की गई कार्यवाही

यह भी पढ़ें:खून से लथपथ तड़पता रहा 16 साल का अरमान, लोग बनाते रहे वीडियो, हुई मौत, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -