Featuredकोरबा

शिव फाउंडेशन ने सार्वजनिक होलिका दहन एवं होली महोत्सव का किया आयोजन, महापौर संजू देवी राजपूत बतौर मुख्य अतिथि हुईं शामिल

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:  कोरबा जिले के वार्ड क्रमांक 47 रूमगरा के समाज सेवी टीम शिव फाउंडेशन द्वारा पिछले 4 वर्षो शिवनगर बिरसा मुंडा खेल मैदान में होलिका दहन एवं होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी समाज ,वर्ग के लोग ग्राम एवं जिले में सम्मिलित होते आ रहे है।

IMG 20250315 13380049

इसी क्रम में इस वर्ष भी होलिका दहन एवं होली महोत्सव बड़े धूम धाम ,शांति एवं हर्षोल्लास से मनाया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोरबा नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत जी , पार्षद नरेंद्र देवांगन जी तथा विशिष्ट अतिथि स्वरूप ग्राम पार्षद सीमा कंवर जी, प्रांतीय अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच मनीष जी अग्रवाल, विवेकानंद उपनगर कार्यवाह प्रवीण राय, प्रांतीय अध्यक्ष गोरखाली समाज श्रीमती शकुन गुरुंग जी, प्रांतीय सचिव श्रीमती ललिता सिंह, एवं दुर्गा सिंह, तारा नेवार, पार्षद मुकुंद सिंह कंवर, पार्षद चंद्रलोक सिंह ,गजेंद्र मानसर, राम कुमार राठौर, पत्र संपादक दिब्येंदु मिर्धा, पूर्व पार्षद पुराईं बाई कंवर, अजय अग्रवाल जी एवं अन्य उपस्थित हुए।

IMG 20250315 13375492

शिव फाउंडेशन पूजन प्रभारी पंडित दुष्यंत पांडेय एवं रविकांत वैष्णव जी ने पूरे धार्मिक विधि विधान से समस्त माताओं बहनों एवं अतिथियों से पूजा अर्चना कराया। महापौर संजू देवी राजपूत जी ने इस पारंपरिक होलिका दहन उत्सव की जमकर सराहना कि, मंच के माध्यम से पूरे जिले वासियों को शांतप्रिय और सौहार्द पूर्ण होली मानने की आग्रह के साथ बधाई शुभकामनाएं दिए, और जिस प्रकार शिव फाउंडेशन द्वारा वार्ड में सार्वजनिक होलिका दहन उत्सव मनाया वह सराहनीय है, समस्त जिले के ग्राम में शहर में इसी प्रकार होली उत्सव मनाने की कामना करती हूं।

यह भी पढ़ें :  स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई कर रही थी युवती, एक शख़्स ने दिखाई ऐसी दरियादिली कि हर तरफ हो रही प्रशंसा

IMG 20250315 13374310

साथ ही पार्षद नरेंद्र देवांगन जी ने भी कार्यक्रम और समिति के इस आयोजन की प्रशंसा किया। होली महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक कुमार शर्मा ने किया। शिव फाउंडेशन के अध्यक्ष ललित साहू एवं सचिव शंकर बहादुर सोनी ने समस्त अतिथियों का होली गुलाल लगाकर स्वागत किया, और समस्त अतिथि एवं कार्यकर्ताओं ने मिलकर होलिका दहन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राधा कृष्ण की झांकी , रास लीला होली, और पटाखों की आतिशबाजी रही।

IMG 20250315 WA0032 1

साथ ही उत्सव में लगभग 200 निमंत्रित मेहमान, ग्राम के एवं जिले के नागरिक बंधु सम्मिलित हुए।
होलिका दहन के पश्चात सभी ने मिलकर गुलाल होली का आनंद लिया,और सभी ने एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दी। अंत में आयोजक टीम शिव फाउंडेशन ने अभी निमंत्रित जनों को रात्रि भोजन कराया।

IMG 20250315 WA0033

कार्यक्रम का सफल संचालन शिव फाउंडेशन के प्रवक्ता बजरंग बहादुर सोनी एवं पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार यादव द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें:;ट्रेन में सूट बूट पहने बैठे थे 18 लोग, रेलवे पुलिस ने पूछा कहां से हो, उत्तर जानकर स्टेशन पर मची अफरा तफरी

यह भी पढ़ें:;शोले का वीरू बन मोबाइल टावर पर चढ़ा प्रेमी, बोला- जब तक मेरी बसंती नहीं मिलेगी, नीचे नहीं उतरूंगा!

यह भी पढ़ें:;चमत्कार: ऐसा मंदिर जहां मात्र फर्श पर सोने से प्रेग्नेंट हो जाती हैं निसंतान महिलाएं, वैज्ञानिक भी है हैरान …

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button