‘सद्दाम ने नरक बना दी थी मेरी जिंदगी’….रायपुर लॉज के हत्या की आरोपी नाबालिग लड़की ने सुनाई आपबीती

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: राजधानी रायपुर में हुए युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार नाबालिग लड़की ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं. मृतक मूल रूप से बिहार के किशनगंज का रहने वाला था. जबकि आरोपी नाबालिग बिलासपुर की रहने वाली है।पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

वारदात के बाद घर पहुंचकर माँ को बताई सारी बात

ये मामला 28 सितम्बर रविवार रात का है. अपने प्रेमी की हत्या करके जब नाबालिग युवती अपने घर पहुंची तो उसकी मां की नजर उसके खून के धब्बों पर पड़ी. मां ने बार-बार पूछा तो युवती ने हत्या करने की बात बताई. ये सुनकर मां घबराई और बिलासपुर के कोनी थाने को इसकी जानकारी दी.

पूछताछ में लड़की ने बताया कि मृतक सद्दाम से तीन साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. सद्दाम कई इंस्टा आईडी चलाता था. इनमें से एक आईडी से उसकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद उन दोनों में धीरे-धीरे बात शुरू हो गई. इस दौरान वे दोनों कई बार रायपुर में मिले. सद्दाम ने चोरी से लड़की का अश्लील वीडियो बना लिया था।

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शोषण करने लगा था सद्दाम

युवती ने बताया कि सद्दाम अपनी बात मनवाने के लिए वो वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. मना करने पर सद्दाम उससे मारपीट करता था. वो धमकी देकर उसके साथ कई बार फिजिकल भी हुआ. उस दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई. इसके बाद 27 सितंबर को भी युवती बिलासपुर से ट्रेन में बैठकर रायपुर आई. उसने सद्दाम को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने पर सद्दाम ने स्टेशन के बाहर युवती के साथ मारपीट की। वो एबॉर्शन के लिए दबाव बना रहा था।

यह भी पढ़ें :  कानपुर धमाके का सच सामने आया, इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, एसीपी भी हटाए गए

उसके बाद वे लोग स्टेशन के पास स्थित एवन लॉज में रूम किराए पर लिया. उसके बाद दोनों अगले दिन यानी 28 सितंबर को चेकआउट कर अभनपुर चले गए. शाम को फिर उसी लॉज में वापस आए. उस दौरान युवक ने शराब भी पिया. इसके बाद दोनों सो गए. इसके बाद रात में जब सद्दाम नीद में था तब युवती ने उसके गले पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हत्या के बाद युवती लॉज के कमरे में ताला मारकर ट्रेन से बिलासपुर निकल गई. युवती हत्या के बाद सद्दाम का भी फोन अपने साथ लेकर चली गई. बाद में युवती ने फोन से सभी डाटा डिलीट कर दिया और वापस लौटते समय ट्रेन से सद्दाम के फोन और कमरे की चाभी को फेंक दी. इसके बाद वो घर पहुंची और घटना के बारे में अपनी को बताया. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

लव जिहाद का शिकार बनाने वाले को ही भेज दिया जहन्नुम

इस घटना से साफ पता चलता है कि सैकड़ों युवतियों की तरह ये युवती भी लव जिहाद का शिकार हुई है, लेकिन शायद ये अपने आप में पहला मामला है जिसमें पीड़ित युवती ने लव जिहाद का शिकार बनाने वाले को ही जहन्नुम भेज दिया ।

बहरहाल आरोपी नाबालिग युवती को गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है । साथ ही गर्भावस्था को देखते हुए उसके उपचार का भी ध्यान रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पम्प में कार्यरत एक युवती की दिन-दहाड़े चाकू मारकर हत्या

यह भी पढ़ें :  हेल्थ टिप्स: बात-बात पर पैरासिटामॉल खाने वाले लोग हो जाएं अलर्ट! बढ़ सकता है हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा

यह भी पढ़ें: दुर्गा विसर्जन के दौरान खंडवा में बड़ा हादसा, तालाब में ट्रैक्टर पलटने से 11 की मौत, सीएम डॉ मोहन यादव ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान

यह भी पढ़ें: 75 साल की उम्र में 40 साल की मह‍िला से रचाई शादी, सुहागरात के अलगे द‍िन बुजुर्ग दूल्हे की मौत, पढ़िए पूरी खबर

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -