मुंह में सुतली बम फोड़कर हीरोगिरी दिखा रहा था रोहित, तेज धमाके के साथ उड़ गए जबड़े के चिथड़े

- Advertisement -

मध्यप्रदेश
झाबुआ/स्वराज टुडे:  मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद में गाय गोहरी (गोवर्धन पूजा) पर्व के बाद ‘हीरोगिरी’ करने की कोशिश एक युवक को बहुत भारी पड़ गई. सुतली बम मुंह में फोड़ने के प्रयास में हुए भयानक धमाके में युवक के जबड़े के चिथड़े उड़ गए, और उसे गंभीर हालत में अस्पताल रेफर किया गया है.

18 साल का रोहित मूल रूप से टेमरिया गांव का रहने वाला है और बाचीखेड़ा गांव में गाय गोहरी पर्व देखने गया था. पर्व के बाद रोहित सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपने मुंह में आतिशबाजी कर रहा था.

उसने पहले छह छोटे पटाखे अपने मुंह में दबाकर फोड़े. इसके बाद अति उत्साह में आकर उसने 7वां सुतली बम अपने मुंह में रखकर फोड़ दिया. सुतली बम के तेज धमाके से रोहित का जबड़ा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.

पेटलावद की SDOP अनुरक्ति सबनानी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित युवक 18 साल का है. गाय गोहरी पर्व के बाद यह सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपने मुंह में आतिशबाजी कर रहा था, तभी सुतली बम के धमाके से रोहित नाम के इस युवक का जबड़ा उड़ गया.”

रोहित को तत्काल पेटलावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रतलाम रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: शोरूम में आग लगने से इंदौर के उद्योगपति व कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की मौत, पत्नी-बेटियों की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: DRDO में तैनात ब्रह्मोस मिसाइल के सिस्टम इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 6 माह पहले ही हुई थी शादी, जाँच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें :  जिले में धनवंतरी जयंती समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया, निरोगी शरीर को बताया सच्चा धन

यह भी पढ़ें: दीवाली पर छाया अंधेरा, 200 रुपए की देसी जुगाड़ कार्बाइड गन ने छीन ली 200 आंखें

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -