“धर्म और संस्कार ही जीवन का आधार” — गायत्री महायज्ञ में बोले भाजयुमो जिला महामंत्री एवं पार्षद नरेंद्र देवांगन

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा-प्रेमनगर/स्वराज टुडे: जेलगाँव चौक स्थित प्रांगण में चल रहे “पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा” के तृतीय दिवस के पावन अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री एवं पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

IMG 20251027 WA0079 IMG 20251027 WA0078

श्री देवांगन ने माँ गायत्री मैया, गायत्री परिवार के संस्थापक पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी एवं पूज्य माताजी पं. श्रीमती भगवती देवी शर्मा जी के चित्रों के समक्ष पूजा-अर्चना कर समाज में धर्म, संस्कार और सद्भावना के प्रसार की मंगल कामना की।

उन्होंने कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा, शांति और संस्कारों की जागृति होती है। गायत्री परिवार द्वारा संचालित यह अभियान मानवता और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण की दिशा में अनुकरणीय है।

IMG 20251027 WA0080 IMG 20251027 WA0077

कार्यक्रम में पूज्य संतजन एवं यज्ञाचार्यगणों द्वारा वेद, पुराण, धर्म, कर्म और जीवन मूल्यों पर दिए गए प्रवचनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति और प्रेरणा से भर दिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप में उपस्थित थे —
जिला खनिज न्यास सदस्य एवं पार्षद श्री मुकुंद सिंह कंवर जी, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री भूपेंद्र साहू जी, भाजपा नेता श्री कृष्णा द्विवेदी जी, श्री आशीष द्विवेदी जी, श्री श्याम ध्रुव जी, श्रीमती अमृता निषाद जी, पार्षद जी की धर्मपत्नी श्रीमती सीता पटेल जी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तजन।

यह भी पढ़ें :  चलती बस में लगी भीषण आग, 10 मिनट में जलकर राख, बहादुर पुलिसकर्मी और ड्राइवर बने फरिश्ते

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -