Featuredकोरबा

ग्राम डोंगाआमा में रामनवमीं पर पूण्य पहल, 125 परिवार तक पहुची रामचरितमानस

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिला के ग्रामीण अंचल में हिन्दू धर्म और संस्कृति को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। विभिनन कार्यक्रम के साथ लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा रही है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम सेवा समिति कोरबा द्वारा श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर ग्राम डोंगाआमा के तुर्री दाई मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय रामायण गायन का आयोजन कर 125 परिवारों में श्रीरामचरितमानस का वितरण किया गया।

IMG 20250406 WA0038 IMG 20250406 WA0036

जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम डोंगाआमा को आयोजन के लिए समिति ने भगवान राम के प्राकट्य पर्व पर कार्यक्रम तय किया। ग्राम के तुर्री दाई मंदिर प्रांगण में यह आयोजन संपन्न हुआ। तुर्री दाई मंदिर में ग्रामवासियों का प्राचीन श्रद्धा है। वहाँ अद्भुत जल का श्रोत है जहां से 12 महीनों जल प्रवाहित होता रहता है। गाँव में ग्रामीणों ने धार्मिक चेतना के प्रसार के लिए चैत्र नवरात्र पर यह आयोजन किया। श्रेष्ठ प्रजापालक और समाज के लिए आदर्श स्थापित करने वाले श्रीराम के अवतरण दिवस पर किये गए कार्यक्रम में ग्राम के प्रत्येक परिवार को श्रीरामचरितमानस, भगवा ध्वज व चित्रक प्रदान की गई। इस अवसर पर रामायण गायन व भजनों की प्रस्तुति भी कलाकारों ने दी। जिससे ग्राम का वातावरण भक्तिमय हुआ।

60 कन्याओं का हुआ पूजन व भोजन

IMG 20250406 WA0035

चैत्र नवरात्र के नवमी तिथि को 60 कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया गया। ग्राम डोंगाआमा के कन्याओं का विधि विधान से पूजन अर्चन कर कन्या भोजन कराया गया। साथ ही उन्हे उपहार भी भेंट किया गया।

उस ग्राम के लिए यह पहला भव्य आयोजन संपन्न हुआ। साथ ही ग्राम वासियों के लिए भोग भंडारा की भी व्यवस्था की गई थी।

यह भी पढ़ें :  एनएलसी इंडिया लिमिटेड में अपरेंटिस के 600 से अधिक पदों पर वैकेंसी, तुरंत करें अप्लाई

आयोजन को सफल बनाने में ग्राम के सरपंच राम साय, राजेंद्र पटेल, किश्मत राठिया, गणेश राम यादव, रघु, संजय, सोन साय, रमला, गीता, अमरीका कोरवा, कोमल, उद्धव राम, सत्यनारायण व सभी ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button