रेलवे से लेकर टीचर की नौकरियां, 18,037 पदों पर वैकेंसी, 70000 तक सैलरी

- Advertisement -

Government job: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो देश के अलग अलग हिस्‍सों में अलग अलग विभागों में कई हजार भर्तियां निकली हैं. इस हफ्ते कुल 18,037 पदों पर वैकेंसी है. आइए आपको बताते हैं कि कहां कितनी नौकरियां निकली हैं और किस नौकरी के लिए क्‍या योग्‍यता चाहिए?

10,673 पदों पर प्राइमरी टीचर भर्ती

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DEE)असम ने लोअर और अपर प्राइमरी स्कूलों में कुल 10,673 असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं.ये भर्तियां खास तौर पर उन टीचर्स के लिए है जो अभी संविदा या राज्य पूल में काम कर रहे हैं. आवेदक के पास कम से कम 3 साल का टीचिंग एक्सपीरियेंस होना जरूरी है जो 1 अप्रैल 2022 तक पूरा हो. सेलेक्‍शन पूरी तरह मेरिट के आधार पर होगा यानी कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. मेरिट में एक्सपीरियेंस और एकेडमिक मार्क्स को जोड़ा जाएगा.चयनित टीचर्स को हर महीने 14,000 से 70,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी.साथ में ग्रेड पे 6,200 रुपये और अन्य अलाउंस भी मिलेगा. आवेदन की प्रक्रिया 8 नवंबर 2025 से शुरू हो रही है.सभी आवेदन ऑनलाइन dee.assam.gov.in वेबसाइट पर ही भरने होंगे.फीस की जानकारी अभी नोटिफिकेशन में आएगी इसलिए चेक करते रहें. ये भर्ती री-इंगेजमेंट है यानी नए कैंडिडेट्स अप्लाई नहीं कर सकते.

2,569 पदों पर रेलवे जूनियर इंजीनियर (JE)की भर्तियां

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB)ने जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल असिस्टेंट के कुल 2,569 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या B.E./B.Tech डिग्री होना जरूरी है.आयु सीमा 18 से 33 साल है, लेकिन OBC को 3 साल और SC/ST को 5 साल की छूट मिलेगी. सेलेक्‍शन प्रक्रिया में सबसे पहले CBT-1 होगा जिसमें 100 मार्क्स के 90 मिनट का पेपर आएगा.फिर CBT-2 होगा जो 150 मार्क्स का होगा. यह 120 मिनट का पेपर होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा.चयनित होने पर सैलरी 35,400 रुपये प्रति माह होगी.साथ में DA, HRA और अन्य भत्ते भी मिलेंगे.आवेदन अभी चल रहे हैं और आखिरी तारीख 30 नवंबर 2025 है.ऑनलाइन आवेदन rrbapply.gov.in या अपने क्षेत्र के RRB की वेबसाइट पर करना है. जनरल और OBC वालों को 500 रुपये फीस देनी होगी, जबकि SC/ST, महिला और PWD को 250 रुपये (रिफंडेबल)फीस देनी होगी.

यह भी पढ़ें :  शहरों में व्यापार के नए नियम हुए लागू, बिना लाइसेंस कारोबार करने पर होगी सख्त कार्यवाही, बिना अनुमति गुमटी या ठेला भी होगा जब्त

तमिलनाडु हेल्थ इंस्पेक्टर ग्रेड-II की भर्तियां

मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (MRB) तमिलनाडु ने हेल्थ इंस्पेक्टर ग्रेड-II के 1,429 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदक के पास 12वीं साइंस स्ट्रीम में पास होना और 1 या 2 साल का मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर/हेल्थ इंस्पेक्टर कोर्स का सर्टिफिकेट होना जरूरी है.एज लिमिट 18 से 32 साल है, लेकिन आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार छूट मिलेगी.चयन के लिए एक लिखित परीक्षा (OMR बेस्ड) होगी जिसमें हेल्थ, सैनिटेशन और बेसिक साइंस से सवाल आएंगे. परीक्षा के बाद सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन होगा. चयनित कैंडिडेट्स को हर महीने 19,500 से 71,900 रुपये तक सैलरी मिलेगी. आवेदन की आखिरी तारीख 16 नवंबर 2025 है.सभी आवेदन ऑनलाइन mrb.tn.gov.in होंगे. जनरल और OBC वालों को 600 रुपये फीस देनी होगी जबकि SC/ST को 300 रुपये फीस देनी होगी.परीक्षा की तारीख बाद में अनाउंस की जाएगी.

रेलवे में 12वीं पास वालों के लिए 3,058 वैकेंसी

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने टेक्निशियन,असिस्टेंट लोको पायलट,गुड्स गार्ड आदि के कुल 3,058 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स के साथ कम से कम 55% मार्क्स होने चाहिए. आयु सीमा 18 से 30 साल है लेकिन OBC को 3 साल और SC/ST को 5 साल की छूट मिलेगी.चयन प्रक्रिया में सबसे पहले CBT-1, फिर CBT-2 होगा. ALP के लिए कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट भी देना पड़ेगा. इसके बाद स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा. चयनित उम्‍मीदवारों को 19,900 से 21,700 रुपये प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी. आवेदन की आखिरी तारीख 27 नवंबर 2025 है. ऑनलाइन आवेदन rrbapply.gov.in पर ही करना है. जनरल और OBC वालों को 500 रुपये फीस देनी होगी.बाकी के लिए फीस 250 रुपये लगेगी.

यह भी पढ़ें :  'नारायण-नारायण' कहने वाले एक्टर ने मुस्लिम GF संग किया कांड, दो शादियों की बात छुपाकर रचाने वाला था तीसरा ब्याह

कोचीन शिपयार्ड अप्रेंटिसशिप

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने टेक्नीशियन (वोकेशनल) अप्रेंटिस के 308 पदों पर भर्ती निकाली है.इसके लिए 10वीं में 50% मार्क्स और संबंधित ट्रेड में ITI (NCVT/SCVT) का सर्टिफिकेट होना जरूरी है.आयु सीमा 18 साल से ऊपर है.अधिकतम आयु की कोई लिमिट नहीं बताई गई. चयन पूरी तरह मेरिट बेस्ड होगा यानी 10वीं और ITI के मार्क्स देखे जाएंगे.कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा.ट्रेनिंग 1 साल की होगी और हर महीने 11,000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा. आवेदन की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2025 है. सभी आवेदन ऑनलाइन cochinshipyard.in पर ही भरने हैं. इस भर्ती में कोई आवेदन शुल्क नहीं है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद CSL में जॉब मिलने की अच्छी संभावना रहती है.

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -