पोल्ट्री फार्म संचालक युवक रहस्यमय ढंग से लापता, परिजनों में चिंता

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा-हरदीबाजार/स्वराज टुडे: थाना हरदीबाजार अंतर्गत ग्राम मुढा़ली स्थित पोल्ट्री फार्म से एक युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। लापता युवक का नाम आकाश शर्मा (22 वर्ष) है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा 20 जुलाई 2025 को थाने में दर्ज कराई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनू शर्मा निवासी बैगिन डाभार, ग्राम मुढा़ली में पोल्ट्री फार्म का संचालन करता है। आकाश शर्मा उक्त पोल्ट्री फार्म में सोनू शर्मा के साथ कार्य करता था और प्रतिदिन बैगिन डाभार से मुढा़ली आना-जाना करता था। 19 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे सोनू शर्मा ने आकाश के घर फोन कर बताया कि वह बिना कुछ बताए कहीं चला गया है।

परिजनों ने पहले स्थानीय स्तर पर गांव एवं आसपास के इलाकों में आकाश की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में जांच के दौरान 19 जुलाई को उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तरदा की एक सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आकाश दिखाई दिया था, परंतु वहां पहुंचने पर भी उसका कोई पता नहीं चल पाया।

घटना के बाद से आकाश की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि आकाश के पिता का पहले ही निधन हो चुका है, जिससे पूरा परिवार टूट गया है। यदि किसी को आकाश शर्मा के संबंध में कोई जानकारी हो, तो कृपया नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर तुरंत संपर्क करें –
📞 9893240189 / 7415439365 / 7000092881

यह भी पढ़ें :  सायबर अपराध: पीएम किसान योजना के नाम पर लाखों की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -