ब्रेकिंग: ग्राम कनकी के पास नहर में बहती मिली युवती की लाश, शिनाख्ती के प्रयास में जुटी पुलिस

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कनकी के लोग उस वक्त सकते में आ गए जब एक किशोरी की लाश नहर में बहती हुई मिली। लिहाजा लोगों ने तत्काल इसकी सूचना उरगा थाना और पंतोरा चौकी पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए उरगा थाना और पंतोरा चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची । यहां उन्होंने देखा कि ग्राम कनकी के पुल के लगभग 300 मीटर आगे नहर पर लगभग 20 वर्षीय युवती की लाश बह रही है । युवती ने काली जींस के साथ काला टॉप पहना हुआ है और शरीर बुरी तरह फुला हुआ है ।  इससे पता चलता है कि उसे पानी में बहे 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं । इसके उपरांत पुलिस ने युवती के शव को बाहर निकाला।

IMG 20250921 WA0492

उधर पुलिस ने शव की शिनाख्ती के लिए जिले के विभिन्न थाना चौकियों से संपर्क किया तो पता चला कि सिटी कोतवाली में 19 सितंबर को 14 वर्षीय एक किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता राजा सकतेल पेशे से सफाई कर्मचारी हैं। उनके चार बच्चे हैं, दो बेटे और दो बेटियां। इनमें से तीसरे नंबर की बेटी 14 वर्षीय दामिनी विगत 19 सितंबर से लापता थी। पुरानी बस्ती शासकीय माध्यमिक शाला से आठवीं तक पढ़ाई करने के बाद वह पढ़ाई छोड़ दी थी ।

कोतवाली पुलिस द्वारा इस घटना की जानकारी परिजनों को देने के बाद पिता और भाई शिनाख्ती के लिए ग्राम कनकी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए । यहां उन्होंने युवती के शव को देखने के बाद उसकी पहचान करने से इनकार कर दिया और कहा कि ये उनकी बेटी नहीं है।

यह भी पढ़ें :  अक्टूबर में एम.जे.एम. हॉस्पिटल कोरबा बनेगा सुपरस्पेशलिटी इलाज का केंद्र, रायपुर के नामचीन चिकित्सा विशेषज्ञ देंगे सेवाएं

इसके उपरांत शव का पंचनामा कर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किशोरी कौन है , कहाँ और किस परिस्थितियों में नहर पहुंची और बह गई। ये एक हादसा है या किशोरी किसी साजिश का शिकार हुई है।
बहरहाल पुलिस की विवेचना और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस घटना की पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं कोतवाली पुलिस लापता दामिनी की तलाश में फिर से जुट गई है ।

न्यूज़ अपडेट : खबर लिखे जाने के थोड़ी ही देर बाद कनकी के पास नहर में बहती मिली युवती की शिनाख्ती में उरगा पुलिस को सफलता मिल गई । मृतका 22 वर्षीय सोनम चौहान उर्फ रानी है जोकि सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत ढोढ़ी पारा निवासी जगन्नाथ चौहान की बेटी है । फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -