छत्तीसगढ़
सक्ती/स्वराज टुडे: सक्ती ज़िले के बहुचर्चित पीला महल हमले में मुख्य आरोपी जागेश्वर सिदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जागेश्वर सिदार की गिरफ़्तारी 30/9/25 को शाम को ग्राम पंचायत देवरमाल में हुई।
गौरतलब है कि 25 जून 2025 को सक्ती स्थित पीला महल में डकैती और जानलेवा हमले की सनसनीखेज वारदात हुई थी, जब पीड़िता महल में अकेली थी। इस दौरान मुख्य आरोपी अमंक जोशी, राजकुमार अग्रवाल, जबरन घुसकर तोड़फोड़ की। पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें बाहर निकाल कर भीतर से ताला बंद कर दिया ।
घटना में महल के कई व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं, उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ। हथियारबंद हमलावरों ने लाठी, डंडा, टांगी,तलवार और हथौड़े से जानलेवा हमला किया।
मुख्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनमें अमंक जोशी, राजकुमार अग्रवाल, राजेश शर्मा, सरवन सिदार के नाम शामिल हैं। सक्ती SDOP मनीष कुंवर और SP अंकिता शर्मा के नेतृत्व में पुलिस में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर चुकी है। घटना को एक सोची-समझी साजिश माना जा रहा है। पुलिस का दावा है कि फरार आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
यह भी पढ़ें: पूर्व PCS अधिकारी की नाबालिग बेटी ने की खुदकुशी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
यह भी पढ़ें: दुर्गा पंडाल बना जंग का अखाड़ा, भंडारे के समय जमकर चले लाठी-डंडे, निकल आईं तलवारें, पढ़िए पूरी खबर







