
झारखंड
राँची/स्वराज टुडे: भाजपा नेता और बजरंग दल के कांके मंडल अध्यक्ष अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में आज आजसू ने रांची बंद का ऐलान किया गया है. इस बंद का भाजपा और जदयू ने भी समर्थन किया है. वहीं हत्या के मामले में एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
दरअसल झारखंड की राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में बुधवार को महावीर मंडल के अध्यक्ष सह भाजपा नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं इस दौरान झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की टीम 11 और झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवीद्र महतो की टीम 11 रांची के जेएससीए (JSCA) में क्रिकेट मैच खेल रही थी. हैरानी की बात यह है कि इस दौरान बीजेपी के विधायक भी स्पीकर की टीम में शामिल होकर हेमंत सोरने के साथ क्रिकेट मैच का आनंद ले रहे थे.
वहीं ऐसे में बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के बीच सीएम 11 और स्पीकर 11 के बीच क्रिकेट मैच में बीजेपी विधायको के खेलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. सोशल मीडिया में बीजेपी कार्यकर्ताओं के कड़े कमेंट आ रहे हैं. सरकार के साथ-साथ अपनी हीं पार्टी के विधायकों के ठंडे रवैये पर बीजेपी कार्यकर्त्ता बेहद आक्रोशित हैं. अनिल टाइगर की हत्या से नाराज होकर आज बीजेपी कार्यकर्ता रांची में जमकर प्रदर्शन के मूड में हैं. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं को आजसू का समर्थन भी मिल गया है. हालांकि आज रांची बंद के दौरान झारखंड बीजेपी के सीनियर लीडर और भाजपा विधायक भी सड़क पर उतर सकते हैं.
सुभाष जायसवाल हत्याकांड से जुड़े तार
इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि रांची में हुई अनिल टाइगर की हत्या का संबंध लोहरदगा में सुभाष जायसवाल की हत्या के मामले से जुड़ा है. इस संबंध में रोहित वर्मा ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है. पुलिस को संदेह है कि सुभाष जायसवाल की हत्या में अनिल टाइगर की संलिप्तता थी. इसी संदेह के चलते रोहित वर्मा ने अनिल टाइगर को गोली मारी गयी. फिलहाल पुलिस इन सभी तथ्यों का सत्यापन कर रही है.
मर्डर के बाद कांके में तनाव की स्थिति
बताया जा रहा है कि बुधवार को बीजेपी नेता अनिल टाइगर होटल में बैठ गेम खेल रहे थे. उसी दरम्यान अपराधियों ने फ़ायरिंग कर हत्या की. मामले में रोहित नामक आरोपी पकड़ा गया है. पुलिस गिरफ्त से भाग रहा था जिसे लेकर पुलिस की गोली से घायल हुआ है. फिलहाल आरोपी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में आजसू ने गुरुवार को रांची बंद का ऐलान किया है. वहीं दिन के उजाले में हुई इस हत्या से लोगों में दहशत फैल गई. इस घटना के बाद कांके में तनाव है और आक्रोशित लोगो ने कांके चौक को पूरी तरह से जमा कर दिया. आज भी रांची में हंगामे के आसार हैं. खासकर बीजेपी कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के साथ-साथ हेमंत सोरेन सरकार को घेरने का काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: 5 हजार रुपए के लिए यूपी पुलिस ने किशोर को रात भर पीटा, हुई मौत
यह भी पढ़ें: भोपाल में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से हिंदू कर रहे पलायन, RSS का चौंकाने वाला खुलासा
यह भी पढ़ें: गाय को क़त्ल करके बनाई जाती है सेंकडो चीजे, आप भी इस्तेमाल करते है ये सब प्रोडक्ट्स

Editor in Chief