
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले में पंचायत सचिवों की हड़ताल लगातार तेज होती जा रही है। लगभग एक महीने से चल रही इस हड़ताल के दौरान सचिवों ने एक अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। चरणबद्ध तरीके से चल रहे आंदोलन के तहत धरना स्थल पर सचिवों ने नगाड़ा बजाकर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया। उनका कहना है कि वे अपनी शासकीय मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है, जो निराशाजनक है।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद हसन ने किया। उनके साथ ब्लॉक सचिव राजेंद्र कुमार पेंद्रो, जिला सचिव राजकुमार रजक, ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहन सिंह श्याम, रविंद्र कुमार श्याम, कोषाध्यक्ष चतुर्भुवन सिंह, प्रवक्ता ममता कश्यप, धनंजय कुमार साहू, महामंत्री देव कुमार, मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह, रविंद्र सिंह, पवन सिंह, सह सचिव कुमार सिंह, प्रमुख सलाहकार त्रिभुवन सिंह व मोतीलाल कोराम सहित अन्य सचिव उपस्थित रहे।
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार उनकी मांगों को मान्यता नहीं देती, उनका आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। उनका उद्देश्य केवल न्यायपूर्ण अधिकारों की प्राप्ति है, जिसके लिए वे हर संभव शांतिपूर्ण प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से सनसनी, गुस्साए लोगों ने जमकर किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: ‘मेरा अभी पैसे चुराना बहुत जरूरी है…’, दुकानदार के लिए हैरान कर देने वाला लेटर छोड़ गया चोर
यह भी पढ़ें: वक्फ कानून का समर्थन कर रहे थे भाजपा नेता असकर अली, गुस्साई भीड़ ने घर में लगा दी आग