
बिहार
गाजीपुर/स्वराज टुडे: गाजीपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपने ही दोस्त को धोखा दिया और उसकी बीवी को अपने साथ भगा लाया। पीड़ित बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है।
इंदौर में एक साथ काम करते थे दोनों दोस्त
बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त मध्य प्रदेश के इंदौर में एक साथ काम करते थे। इस दौरान दोनों में दोस्ती हुई और पीड़ित अपने दोस्त को भाई से भी बढ़कर मानता था। करीब ढाई साल पहले उसने एक महिला से लव मैरिज की। इस दौरान भी दोस्त का उसके घर पर आना-जाना लगा रहता था। इसी बीच दोस्त और पीड़ित की बीवी के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अब उसके दोस्त ने ही उसकी बीवी को भगा लिया।
पत्नी को लेने गाजीपुर पहुंचा शख्स
अपनी पत्नी को खोजते हुए बक्सर के मंगल यादव इंदौर से यूपी के गाजीपुर जिले में पहुंचा। यहां मरदह भवानीपुर में स्थित वह अपने दोस्त के घर गया, जहां उसकी बीवी भी मौजूद थी। जब उसने अपनी पत्नी को वापस ले जाने की कोशिश की, तो पत्नी ने उसके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया। मंगल का कहना है कि अजय यादव, जो पहले उसके घर आता-जाता था, धीरे-धीरे उसकी पत्नी के करीब आ गया। बाद में अजय ने उसे बहला-फुसला लिया और अपने साथ ले गया। पीड़ित मंगल यादव ने कहा कि अच्छा हुआ कि उसकी बीवी पहले ही भाग गई। अगर उसकी पत्नी समय रहते भाग न जाती, तो शायद उसकी लाश भी किसी ड्रम में मिलती।
ढाई साल पहले की थी लव मैरिज
बताया जा रहा है कि ढाई साल पहले प्यार की खातिर मंगल यादव की पत्नी सीता देवी ने घर छोड़ दिया था। तब सीता छह महीने की गर्भवती थी। उसने मंगल यादव के साथ शादी के बाद नया जीवन शुरू किया, लेकिन वही पत्नी उसके सबसे करीबी दोस्त के साथ फरार हो गई। वहीं उसका दोस्त और वह दोनों इंदौर में नौकरी कर रहे थे। मंगल यादव का कहना है कि जिस दोस्त को वह भाई जैसा मानता था, जिसके साथ उसने एक थाली में खाना खाया, उसी ने उसकी दुनिया उजाड़ दी।
यह भी पढ़ें: बार-बार मायके जाने पर पति को हुआ शक, पीछा किया तो देखा ऐसा नजारा कि उड़ गए होश!
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में शादी समारोह के दौरान जवान की मौत, रॉकेट फटने से हुआ हादसा
यह भी पढ़ें: 6 एयरबैग्स, 24km का माइलेज..ये है देश की सबसे दमदार सब-फोर मीटर SUVs, यहां जानिए इसके फीचर्स और कीमत

Editor in Chief