श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुरानी बस्ती से निकाली जाएगी ऐतिहासिक शोभायात्रा, अनेक आकर्षक झांकियों का होगा प्रदर्शन, कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: हर साल की तरह इस बार भी 16 अगस्त जन्माष्टमी के अवसर पर पुरानी बस्ती कोरबा से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन और अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत शामिल होंगी । इनके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

यह शोभायात्रा 16 अगस्त 2025 दिन शनिवार संध्या 4:00 बजे से रानी गेट पुरानी बस्ती स्थित मां दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होगी जो शहर का भ्रमण करते हुए सत्यदेव मंदिर जाकर समाप्त होगी ।

IMG 20250813 WA0209 IMG 20250813 WA0210

शोभा यात्रा के आयोजक श्री राधा कृष्ण सेवा समिति के प्रमुख विशाल साहू ने बताया कि शोभायात्रा में अनेक आकर्षक झांकियां शामिल होंगी जिनमें प्रमुख रूप से राधा कृष्ण जी की जीवंत झांकी, फूलों की होली, करमा नृत्य समलपुरी, झूलन महोत्सव, धुमाल पार्टी, भव्य कृष्णा दरबार और भांगड़ा ग्रुप शामिल है।

ड्रोन के माध्यम से शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की जाएगी । वही जगह-जगह आतिशबाजी एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है।

शोभायात्रा के आयोजन में अपनी श्रद्धा स्वरूप दान दक्षिणा कर अपना अमूल्य सहयोग देना चाहें तो  नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन कर यथाशक्ति सहयोग राशि भेजकर अपनी सहभागिता दे सकते हैं ।

IMG 20250813 WA0211

यह भी पढ़ें :  विश्व आदिवासी मूल निवासी दिवस के मद्देनजर गढ़ उपरोड़ा में अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित, समाज के संरक्षक मोहन सिंह प्रधान बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -