मॉर्निंग वॉक पर निकलीं नायब तहसीलदार की पत्नी हुई ठगी की शिकार, ‘देवी माँ के साक्षात दर्शन’ कराने के नाम पर बाइक सवार दो युवक ले भागे लाखों के जेवर

- Advertisement -

मध्यप्रदेश
सतना/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश में सतना जिले के नागौद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सिविल लाइन क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकलीं नायब तहसीलदार राजेन्द्र मांझी की पत्नी विनीता मांझी को दो बाइक सवार युवकों ने अपना निशाना बनाया है।

आरोपियों ने ‘देवी मां के साक्षात दर्शन’ कराने का झांसा देकर और कथित रूप से सम्मोहित किया। फिर लाखों रुपए की जूलरी ठगकर मौके से फरार हो गए।

मॉर्निंग वॉक के दौरान घटी घटना

दरअसल, सुबह के समय विनीता मांझी सिविल लाइन क्षेत्र स्थित एसडीएम बंगले के पास टहल रही थीं। इसी दौरान एक बाइक पर सवार युवक उनके पास आया और बातचीत शुरू की। उसने कहा कि आप काफी परेशान लग रही हैं। महिला ने पहले तो इनकार किया लेकिन युवक ने दावा किया कि वह उनकी परेशानियां दूर कर सकता है और ‘देवी मां का दर्शन’ करा सकता है।

दो-दो पत्ते तोड़कर मंगाए

इस बात से जब विनीता ने मना किया, तो एक दूसरा युवक पैदल वहां आ गया और खुद के बहुत परेशान होने का नाटक करने लगा। बाइक सवार युवक ने साजिश के तहत दोनों को पास के पेड़ से दो-दो पत्ते तोड़कर लाने को कहा। पत्ते लाने के बाद, महिला का विश्वास जीतने के लिए बाइक सवार ने अपने साथी का पर्स विनीता के हाथ में थमा दिया और कुछ मंत्र पढ़ने का नाटक किया।

दस कदम चलकर आओ माता के दर्शन होंगे

इसके बाद उसने अपने साथी को 10 कदम आगे जाकर माता रानी के दर्शन करके आने को कहा। वह युवक कुछ दूर गया और लौटकर बोला कि उसे दर्शन हो गए। यह देखकर विनीता को उन पर यकीन होने लगा। फिर आरोपियों ने विनीता से कहा कि वे अपने सारे गहने उतारकर दूसरे युवक के हाथ में रख दें और 51 तक गिनती गिनते हुए 10 कदम आगे जाएं, तो उन्हें भी दर्शन हो जाएंगे। जैसे ही विनीता ने ऐसा किया और आगे बढ़ीं, दोनों आरोपी उनके गहने लेकर बाइक से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें :  अक्टूबर में एम.जे.एम. हॉस्पिटल कोरबा बनेगा सुपरस्पेशलिटी इलाज का केंद्र, रायपुर के नामचीन चिकित्सा विशेषज्ञ देंगे सेवाएं

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

घटनास्थल के पास झाड़ू लगा रही एक महिला सफाईकर्मी ने भी वारदात को देखा। उसने बताया कि महिला के पास से तेज खुशबू आ रही थी और वह असामान्य अवस्था में लग रही थीं। जब उसने उनसे कुछ पूछने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सफाईकर्मी ने इसे कोई झाड़-फूंक का मामला समझकर ध्यान नहीं दिया। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही नागौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: प्लास्टिक बास्केट में फंस गया था नाग, नोवा नेचर की टीम ने किया बड़ी सूझ बूझ से रेस्क्यु

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता राकेश श्रीवास समेत दो ग्रामीणों के घर चोरी, घर का ताला तोड़कर लाखों का जेवर और कैश ले भागे चोर !

यह भी पढ़ें: दिल्ली का डर्टी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती आगरा से गिरफ्तार, 17 लड़कियों ने लगाया है छेड़छाड़ का आरोप

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -