प्लास्टिक बास्केट में फंस गया था नाग, नोवा नेचर की टीम ने किया बड़ी सूझ बूझ से रेस्क्यु

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: एक दुकानदार उस समय डर से कांप उठा जब एक कोबरा फन फैलाए टोकरी में दिखाई दिया वही आवाज करने लगा, दुकानदार को यह दृश्य सामान्य लगा पर जब हिम्मत कर उस प्लास्टिक के बास्केट को दुकान से बाहर निकाला तो देखा वो कोबरा (नाग) उसमें पूरी तरफ फंसा हुआ था जो आसानी से नहीं निकल सकता था इस बात को समझते देर नहीं लगी फिर आखिकार इसकी सूचना नोवा नेचर संस्था के जितेंद्र सारथी को दिया गया जिस पर सारथी ने थोड़ी देर में टीम को भेजने की बात कही, फिर कुछ देर बाद नोवा नेचर के सचिव मोइज एहमद और बबलू मारवा उस दुकान में पहुंचे और बड़ी सावधानी से प्लास्टिक के बकेट को धार दार हथियार से काटा गया आखिरकार कोबरा सांप निकल पाने में कामयाब हुआ जिसके वजह से उसकी जान बच गई तब जाकर दुकान मालिक ने राहत भरी सांस लिया फिर कोबरा सांप को सुरक्षित प्राकृतिक रहवास जंगल में छोड़ दिया गया।

जितेंद्र सारथी ने बताया हमें प्रति दिन कोबरा, करैत, अजगर, अहिराज, धमना, बेलिया करैत, दण्ड करैत, डार डोमी आदि सांपों के लिए 30 से जिले भर से कॉल आते हैं, जिसको रेस्क्यु करने के लिए हमारी संस्था के टीम पहुंच कर रेस्क्यु कर रहे हैं, सारथी ने सभी सामान्य लोगों से अपील किया है कि जहरीले से हमारे पहुंचने तक दूरी बना कर रखें और नजर बना कर रखें।

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता राकेश श्रीवास समेत दो ग्रामीणों के घर चोरी, घर का ताला तोड़कर लाखों का जेवर और कैश ले भागे चोर !

यह भी पढ़ें :  महानायक के जन्मदिवस अवसर पर जिले में आ रहे जूनियर अमिताभ, बॉलीवुड का आर्केष्ट्रा भी होगा, घंटाघर मैदान में 11 अक्टूबर को रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी

यह भी पढ़ें: दिल्ली का डर्टी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती आगरा से गिरफ्तार, 17 लड़कियों ने लगाया है छेड़छाड़ का आरोप

यह भी पढ़ें: छठी से 12वीं तक के छात्र करें आवेदन, विजेताओं के लिए एक करोड़ से अधिक का पुरस्कार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -