Featuredदेश

‘मुसलमान RSS तभी ज्वॉइन कर सकते हैं जब वे…’, मुस्लिमों के लिए मोहन भागवत ने रख दी यह शर्त

Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने वाराणसी के 4 दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान RSS को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे मुसलमान जो भारत माता की जय के नारे और भगवा झंडा की इज्जत करते हैं वे शाखा में शामिल हो सकते हैं. RSS प्रमुख ने यह बात रविवार 6 अप्रैल 2025 की सुबह की.

क्या RSS में शामिल हो सकते हैं मुसलमान?

दरअसल वाराणसी में मोहन भागवत लाजपत नगर कॉलोनी में RSS की एक शाखा पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जातिगत भेदभाव को खत्म करने, पर्यावरण और इकोनॉमी समेत कई मुद्दों पर बात करते हुए एक मजबूत समाज स्थापित करने की बात की. कार्यक्रम में एक स्वयंसेवक ने RSS प्रमुख से पूछा कि क्या मुसलमान RSS में शामिल हो सकते हैं, जिसके लेकर RSS प्रमुख ने जवाब दिया.

ये शर्त करनी होगी पूरी

RSS प्रमुख ने कहा,’ शाखा ( RSS) में सभी भारतीयों का स्वागत है, लेकिन इसके लिए एकमात्र शर्त यह है कि शाखा में शामिल होने के लिए आने वाले हर व्यक्ति को भारत माता की जय का नारा बोलने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए साथ ही उन्हें भगवा झंडा के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए.’ मोहन भागवत के इस जवाब की हर तरफ चर्चा हो रही है.

शाखा में सभी का है स्वागत

मोहन भागवत ने आगे कहा कि भले ही भारत देश में लोगों के धर्म अलग-अलग हों, लेकिन सबकी संस्कृति एक ही है. उन्होंने कहा कि हर शाखा में भारत के सभी धर्मों, संप्रदायों और जाति के लोगों का स्वागत किया गया है. बता दें कि मोहन भागवत ने लाजपत नगर में कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले शनिवार 5 अप्रैल 2025 की शाम को काशी के वैदिक विद्वानों के साथ बैठक की. यहां उन्होंने विद्वानों से भारत को विश्व गुरु बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की बातचीत की.

यह भी पढ़ें :  जिला पंचायत सीईओ के सुरक्षाकर्मी ने सर्विस गन से खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

यह भी पढ़ें: ‘ममता बनर्जी की हिंदू विरोधी राजनीति के खिलाफ भगवा लहर’, जहां 7 लोगों को उपद्रवियों ने मारी थी गोली वहां रखी गई मंदिर की नींव

यह भी पढ़ें: वक्फ कानून का समर्थन कर रहे थे भाजपा नेता असकर अली, गुस्साई भीड़ ने घर में लगा दी आग

यह भी पढ़ें: अपनी शादी की तैयारी में जुटे युवक को उसकी प्रेमिका ने बीच चौराहे पर चप्पलों से जमकर पीटा, दूसरी लड़की से शादी तय करने से थी नाराज

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button