छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिला में संचालित श्रीवास (नाई) सामाजिक कल्याण समिति पंजीकृत का, सदस्यता अभियान विगत दिनों इकाई-वार संम्पन्न हुआ। अपरिहार्य कारणों से जिन व्यक्तियों का सदस्यता नही हो पाया है, उन व्यक्तियों के लिए समाज के द्वारा दिनांक 28.12.2025 से 31.12.2025 तक वृहद सदस्यता अभियान चलाकर, सदस्य बनने हेतु सभी से अपील की गई है।
यह सदस्यता, श्रीवास (नाई) सामाजिक कल्याण समिति के कार्यालय अंजनी कुंज परिसर कुआ भट्टा में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक संपन्न होगी। चूकि मनोनयन की प्रक्रिया समाज के द्वारा किया जाना है, जिसमें यह निर्देशित किया गया है कि मनोनयन की प्रक्रिया में वही व्यक्ति शामिल हो सकता है जिसका सत्र 2025 हेतु सदस्यता अभियान में नाम शामिल हुआ है।
यह अंतिम अवसर है जिस हेतु प्रत्येक व्यक्ति स्वयं उपस्थित होकर, इस अभियान में शामिल होकर, इस अभियान को सफल बनायें।
यह भी पढ़ें: Live in relationship: बिना शादी साथ रहना अपराध नहीं – इलाहाबाद हाईकोर्ट; लेकिन जान लीजिए इसके साइड इफेक्ट…
यह भी पढ़ें: छपरा में अंगीठी बनी काल! एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों समेत चार की मौत, तीन अन्य की हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के लिए मंदिर से चुराए 1.8 करोड़ के आभूषण, यूट्यूब-गूगल से सीखी चोरी; ऐसे हुआ खुलासा

Editor in Chief






