छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी डॉ.रविकान्त सिह राठौर के नेतृत्व में एचआईव्ही/एड्स जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम अंतर्गत इंटेसीफाईड आईईसी कैम्पेन के तहत जिले में सघन प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा हे इस अभियान के अंतर्गत एचआईव्ही/एड्स एवं एक्ट 2017 विषय इस अभियान के अंतर्गत इंटेंसीफाईड आईसी कैम्पेन के तहत जिले में सघन प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत एचआईव्ही/एड्स एवं एक्ट 2017 विषय पर हेल्थ केयर प्रोवाईडर एवं अन्य हॉस्पीटल स्टाफ के लिए बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस बैठक् का उद्देश्य सभी केयर प्रोवाईडर्स को एचआईव्ही/एड्स के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ टोल फ्री न. 1097 की जानकारी प्रदान करना है। इस नम्बर पर कोई भी कभी भी एचआईव्ही/एड्स से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है। साथ ही एचआईव्ही/एड्स के साथ जी रहे लोगों के अधिकारों के संरक्षण के लिए एचआईव्ही एवं एड्स (प्रिवेंशन एवं कंट्रोल एक्ट) 2017 की जानकारी पदान की गई ताकि हेल्थ केयर प्रोवाईडर एचआईव्ही संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करते समय उनके अधिकारों एवं गोपनीयता का ध्यान रखें और जाने अनजाने में किसी भी प्रकार का उनके साथ भेदभाव ना हो। इस बैठक का आयोजन जिला एड्स नियंत्रण समिति कोरबा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिले के हेल्थ केयर प्रोवाईडर जिला एड्स नियंत्रण समिती के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: संगम नगरी के होटल में मिले आपत्तिजनक वस्तुएं, फोटो एलबम से होती थी बुकिंग, ऐसे हुआ सेक्स रैकेट का खुलासा
यह भी पढ़ें: Amazon Mechanical Turk: घर से ऑनलाइन कमाई का अनूठा तरीका

Editor in Chief




















