Palm Mall परिसर एवं आसपास पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण हेतु बैठक संपन्न, लापरवाह लोगों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: टी.पी. नगर स्थित Palm Mall परिसर एवं उसके आसपास मुख्य मार्ग पर अव्यवस्थित पार्किंग एवं यातायात बाधा की समस्या के निराकरण हेतु आज थाना सिविललाइन रामपुर में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पुलिस विभाग, नगर निगम, राजस्व विभाग एवं यातायात शाखा के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। उपस्थित अधिकारियों में नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा, जोन प्रभारी नगर निगम, तहसीलदार कोरबा, थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर, यातायात शाखा एवं संबंधित चौकी प्रभारी शामिल रहे।

बैठक के दौरान निम्न प्रमुख निर्णय लिए गए—

● Palm Mall के सामने एवं आसपास मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
● निर्धारित पार्किंग स्थल का उपयोग सुनिश्चित कराने हेतु मॉल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
● यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए नियमित पेट्रोलिंग एवं यातायात पुलिस की तैनाती की जाएगी।
● आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए चेतावनी बोर्ड एवं संकेतक लगाए जाएंगे।
● नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने एवं मार्ग को सुगम बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

नगर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि शहर में यातायात व्यवस्था एवं आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: स्पा संचालक से रंगदारी वसूलना ASP राजेन्द्र जायसवाल को पड़ा महंगा, गृहमंत्री विजय शर्मा ने सस्पेंड करने का दिया निर्देश

यह भी पढ़ें: LIC बिल्डिंग में महिला अफसर जली नहीं जलाई गई थी, पानी की बोतल से साजिश का हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें :  नगर निगम की मेयर इन काउंसिल द्वारा 66 करोड़ रू. के विकास कार्येा सहित अन्य कार्यो को दी गई स्वीकृति, महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुई एमआईसी की बैठक

यह भी पढ़ें: पति ने करवाई पत्नी की उसके प्रेमी से शादी, जब मां ने बच्चों को संग चलने को कहा तो मिला हैरान कर देने वाला जवाब….

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -