सौभाग्यवती भव: 2025: प्री दिवाली के साथ करवा चौथ सेलिब्रेशन का भव्य आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि शामिल महापौर संजू देवी राजपूत ने सभी को दी करवाचौथ की शुभकामनाएं

- Advertisement -

*महिलाओं के व्यस्त जीवन को ध्यान में रखकर नवप्रभा सेवा समिति ने रचा सौंदर्य, संस्कृति और सृजन का संगम*

*सौभाग्यवती भव: का शिवानी गुप्ता को , नृत्य में आकांक्षा अग्रवाल अव्वल रहीं*

कोरबा/स्वराज टुडे: ट्रांसपोर्ट नगर स्थितशहर के प्रतिष्ठित होटल हेरिटेज इन में 12 अक्टूबर दिन रविवार को नवप्रभात सेवा समिति द्वारा “सौभाग्यवती भव: 2025 – प्री दिवाली एवं करवा चौथ सेलिब्रेशन” का तीसरा वार्षिक आयोजन बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न। महिलाओं के व्यस्त जीवन एवं त्यौहार की जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन करवा चौथ के बाद और दिवाली से पहले की व्यस्तता को ध्यान में रखकर भारतीय संस्कृति – संस्कार के साथ आयोजन किया गया। इस दौरान सभी ने गीत संगीत और नृत्य के अलावा मनोरंजक गेम्स का भी जमकर लुत्फ उठाया।

IMG 20251013 WA0064 IMG 20251013 WA0068

कार्यक्रम की अध्यक्षता कविता सोनी ने की। राकेश सोनी , जयेश सोनी , दीपन सोनी , आकांक्षा गुप्ता , मोनिका गुप्ता ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई एवं मंच संचालन महक बुडानिया ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्योति देवांगन ( नरेंद्र देवांगन की श्रीमती जी ) , सुमन देवांगन ( कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन के सुपुत्र रजनीश देवांगन की श्रीमती जी ) समेत भाजपा प्रदेश मंत्री सुनीता पटेले, तृप्ति मोदी , शोभा केडिया , रश्मि शर्मा , एडवोकेट राशि सचदेवा , कुमुद दिनेश राठौर , सविता राखी पांडे ,सपना वर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

IMG 20251013 WA0067 IMG 20251013 WA0073

IMG 20251013 WA0070 IMG 20251013 WA0078

निर्णायक मंडल में कार्यक्रम के गिफ्ट संयोजिका कविता बुढ़ानिया ( हरियाणा पंजाब कलेक्शन बुटीक ) , मीनाक्षी सिंह ( वंदना जयपुरिया शिफॉन और भागलपुरी ट्रेडिशनल बुटीक ) , रीना साहू ( रीना ब्यूटी पार्लर एनटीपीसी ) एवं मोनिका अग्रवाल ( सौभाग्यवती भव: 2024 ) रहे।

यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री श्री साय ने कसनिया मोड़ में भगवान सहस्त्रबाहु चौक नामकरण, प्रवेश द्वार सह उद्यान निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

IMG 20251013 WA0063 IMG 20251013 WA0072

कार्यक्रम में सर्व समाज की लगभग 85 महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर अपना परिचय एवं प्रतिभा प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया। सौभाग्यवती भव: 2025 कोरबा का ताज शिवानी गुप्ता ने अपने नाम किया जबकि वंदना शाह दूसरा स्थान एवं अनुकृति सिंह तीसरे स्थान पर रही।
नृत्य में आकांक्षा अगरवाल पहले, तात्या शर्मा दूसरे एवं शिवानी अग्रवाल तीसरे स्थान पर रही।
गायन प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अपेक्षा शुक्ला, दूसरे शैलजा सिंग और तीसरे स्थान पर शिखा शुक्ल  रही।

IMG 20251013 WA0071 IMG 20251013 WA0058

इस कार्यक्रम में केवल कोरबा ही नहीं बल्कि उपनगरीय क्षेत्र कुसमुंडा, दर्री, गेवरा समेत अन्य क्षेत्रों से भी महिलाएं शामिल हुईं।  महिलाओं ने इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि दिवाली में साफ सफाई और अन्य तैयारियों में भारी व्यस्तता के बीच इस तरह के कार्यक्रम का सफल आयोजन होना उनके जीवन में आती हुई थकान को दूर कर एक नई ऊर्जा का संचालन करती हैं । उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए  नवप्रभात सेवा समिति की अध्यक्षा कविता सोनी और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया । अंत में  विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

यह भी पढ़ें: फ्लोरामेक्स ठगी मामले में ननकीराम कंवर ने राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें: इस शिव मंदिर में दर्शन करने से रुक जाते हैं तलाक, दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं कपल

यह भी पढ़ें: संस्कार मिलन ही सच्चा महारास है: ब्रहमाकुमारी रुक्मणी दीदी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -