नववर्ष पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मिले शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, शुभकामनाओं का हुआ आदान-प्रदान

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: नववर्ष के पावन अवसर पर शुभकामनाओं के आदान-प्रदान हेतु पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास पर सुबह से ही आत्मीयता और उत्साह का वातावरण बना रहा। कोरबा स्वर्ण सिटी स्थित उनके निज निवास पर शहर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, प्रबुद्धजनों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। लोग नववर्ष की शुभकामनाएं देने पहुंचे और पूर्व मंत्री से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
नववर्ष के उल्लासपूर्ण माहौल में पूरे दिन लोगों का आना-जाना लगा रहा। शुभचिंतकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर, आत्मीय मुलाकात कर एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में नए वर्ष के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान निवास स्थल पर आपसी संवाद, स्नेह और सौहार्द का सुंदर दृश्य देखने को मिला।

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए तथा समाज और प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो। उन्होंने सभी नागरिकों को सपरिवार सुख, शांति, उन्नति, तरक्की और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।

श्री अग्रवाल ने कहा कि नववर्ष आत्ममंथन और नए संकल्पों का समय होता है। उन्होंने सभी से सामाजिक सद्भाव, आपसी सहयोग और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूरे वातावरण में सौहार्द, अपनत्व और नववर्ष की शुभकामनाओं की गूंज बनी रही।

 

यह भी पढ़ें :  राशिफल 24 दिसंबर 2025 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -