छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ को लावारिसमुक्त करने के संकल्प के साथ संचालित अपना घर सेवा आश्रम में मकरसंक्रांति महोत्सव का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में जिले के अनेक विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री श्री नरेन्द्र देवांगन जी, नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री नीतीश ठाकुर जी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह जी, रोटरी क्लब कोरबा के जिला अध्यक्ष श्री नितिन चतुर्वेदी जी एवं अपना घर सेवा आश्रम की सदस्या श्रीमती शीला सिंह जी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता एवं राम दरबार के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात संस्था के जमीनी सेवकों, रोटी बैंक सेवा से जुड़ी दीदियों तथा संस्था के निरंतर सहयोगकर्ताओं का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन श्री संदीप शर्मा जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा मिशन 365 का शुभारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन 500 से अधिक जरूरतमंदों के लिए संचालित एक दिवसीय संपूर्ण भोजन सेवा हेतु ₹7100 की सेवा राशि प्रदान कर एक सहयोगी को एक दिन की सेवा से जोड़ने का आग्रह किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान संस्था की पत्रिका (मैगजीन) का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही, आश्रम एवं संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, जिसे उपस्थित जनों ने सराहा।
कार्यक्रम में उपस्थित जिले के सम्माननीय जनों ने अपना घर सेवा आश्रम द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस आयोजन में संस्था की ओर से अविनाश गुप्ता, अविनाश दुबे, रोहित कश्यप, निखिल यादव, शिवा प्रतीक, मिहिर कैवर्त, प्रभजोत एवं राणा मुखर्जी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।







