हुनर का महाकुंभ: कोरबा में ‘ईशिका लाइफ फाउंडेशन’ के ब्यूटी सेमिनार ने रचा इतिहास, सैकड़ों ब्यूटीशियन सखियों ने भरी आत्मनिर्भरता की उड़ान

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: औद्योगिक नगरी कोरबा की धरा पर सौंदर्य और हुनर का एक अनूठा संगम देखने को मिला। ‘ईशिका लाइफ फाउंडेशन’ एवं ‘ईशिका ब्यूटी मेकओवर’ द्वारा आयोजित एक दिवसीय भव्य ब्यूटी सेमिनार ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन ने न केवल आधुनिक सौंदर्य तकनीकों को साझा किया, बल्कि छत्तीसगढ़ की नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया।

IMG 20260120 WA0545

अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने सिखाए सफलता के गुर कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट पूनम सोनी जी, मधु जी और हेयर एक्सपर्ट लाल कृष्ण श्रीवास जी मौजूद रहे। विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को ‘पोटली फेशियल’ और ‘स्किन साइंस’ जैसी आधुनिक तकनीकों की बारीकियां समझाईं। साथ ही, एडवांस हेयर कटिंग और बालों की समस्याओं के समाधान के जादुई हुनर ने उपस्थित सैकड़ों ब्यूटीशियन्स का दिल जीत लिया।
सैकड़ों प्रतिभागियों की सहभागिता
सेमिनार में कोरबा सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में ब्यूटीशियन सखियां शामिल हुईं। कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे समय प्रतिभागियों में सीखने का अद्भुत जज्बा और आत्मनिर्भर बनने का संकल्प दिखाई दिया। अंतरराष्ट्रीय मानकों के ज्ञान ने स्थानीय कलाकारों को वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया।
भावुक हुईं संस्था की अध्यक्ष पूजा शर्मा सफलता से गदगद ईशिका लाइफ फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती पूजा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह आयोजन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक परिवार की जीत है। सैकड़ों सखियों का यह अटूट विश्वास साबित करता है कि छत्तीसगढ़ की नारी अब आर्थिक सशक्तिकरण की नई इबारत लिखने को तैयार है। ईशिका लाइफ फाउंडेशन हर कदम पर आपके हुनर को तराशने के लिए प्रतिबद्ध है।”
सहयोग और आभार
इस भव्य आयोजन की सफलता में DSR कंपनी, सहयोगी टीम और सभी सपोर्टर्स का विशेष योगदान रहा। श्रीमती पूजा शर्मा ने दिन-रात मेहनत करने वाली अपनी पूरी टीम और उन सभी प्रतिभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस सेमिनार को एक उत्सव में बदल दिया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे ताकि स्थानीय हुनर को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल सके।

यह भी पढ़ें :  स्वर्ग से कम नहीं है माघ मेले की टेंट सिटी, जानें कितनी है कीमत, कैसे करना है बुक? यहां मिलेगा लिंक

यह भी पढ़ें: एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या, अगले महीने परिवार में एक बेटी की होने वाली थी शादी, पूरे इलाके में मातम और दहशत का माहौल

यह भी पढ़ें: लश्कर के डिप्टी कमांडर रिज़वान हनीफ का पूरा परिवार जलकर खाक ! पाक में मचा हड़कम्प, अज्ञात हमलावर पर संदेह, जाँच में जुटी सुरक्षा एजेंसियाँ

यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरी: कभी डिलीवरी बॉय था मालिक, महंगे ब्रांड्स की कॉपी करके बना लिया अरबों का साम्राज्य

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -