छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के आशीर्वाद से बैंगलोर आश्रम से पधारे स्वामी विभूदानंद जी एवं ब्राह्मणों के पावन सानिध्य में कोरबा जिले में पहली बार महाचंडी होमा का आयोजन होने जा रहा है। यह दिव्य अनुष्ठान सीनियर क्लब, एच.टी.पी.पी., दर्री में नवमी तिथि, 1 अक्टूबर बुधवार को आयोजित होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7:30 बजे कलश स्थापना से होगा। तत्पश्चात चार वैदिक ब्राह्मणों के उच्चारण में वेद-मंत्रों की गूंज के साथ महाचंडी होम यज्ञ प्रारंभ होगा। इस पावन अवसर पर बेंगलुरु आश्रम से पधारे पंडितजी एवं स्वामीजी अपनी उपस्थिति एवं सानिध्य से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेंगे।
दोपहर 12 बजे पूर्णाहुति एवं 12.30 बजे सत्संग के साथ इस महायज्ञ का समापन सम्पन्न होगा।
चंडी होमा का महत्व
● चंडी होमा एक अत्यंत शक्तिशाली एवं कल्याणकारी वैदिक अनुष्ठान है।
● माना जाता है कि चंडी होमा के द्वारा सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियों एवं बाधाओं का नाश होता है।
● यह यज्ञ साधक एवं सहभागी को धन, धान्य, आयु, आरोग्य, समृद्धि एवं शांति प्रदान करता है।
● जीवन में आ रही संकट, रोग एवं विपत्तियाँ दूर होती हैं और परिवार में सौहार्द एवं सुख-समृद्धि का वास होता है।
● विशेष रूप से नवमी तिथि को किया गया यह यज्ञ अत्यंत फलदायी माना गया है।
नगरवासियों से अपील
सभी नगरवासियों एवं श्रद्धालु परिवारों से विनम्र आग्रह हैं कि सपरिवार इस पावन अनुष्ठान में सम्मिलित होकर अपने जीवन को मंगलमय बनाएं तथा इस पुण्य अवसर को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें
आपकी उपस्थिति का योगदान इस ऐतिहासिक आयोजन को और भी दिव्य एवं सफल बनाएगा।
यह भी पढ़ें: ख़बर का असर: होली क्रॉस स्कूल की प्राचार्या पर दर्ज हुई FIR, पुलिस पर लीपापोती के भी लगे आरोप
यह भी पढ़ें: अंकल आपकी बेटी ने मेरे साथ चीट किया, ऑफिस का बोल कर मेरे साथ रहती थी, फिजिकल हुई

Editor in Chief























