मुंगेर/स्वराज टुडे: बिहार के मुंगेर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्यार और धर्म की दीवारें एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं। एक हिंदू लड़की, जिसने घर से भागकर अपने मुस्लिम प्रेमी से निकाह किया था, महज सात दिनों के भीतर ही वापस अपने परिवार के पास लौट आई है। घर वापसी के बाद परिजनों ने बाकायदा मंदिर ले जाकर उसका गंगाजल से शुद्धिकरण कराया और हनुमान चालीसा का पाठ करवाया।
प्रेम विवाह और वायरल वीडियो का सच
पूरा मामला मुंगेर का है, जहां एक हिंदू लड़की ने बीती 30 दिसंबर को अपने प्रेमी नियाजुल के साथ घर से भागकर शादी कर ली थी। शादी के बाद लड़की ने अपनी मांग में सिंदूर भरकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया था। उस वीडियो में उसने साफ तौर पर कहा था कि उसने यह शादी अपनी मर्जी से की है और यह ‘लव जिहाद’ का मामला नहीं है। उसने नियाजुल को अपना पति स्वीकार करते हुए सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी।
सात दिन में बदला फैसला और कोर्ट में बयान
शादी के महज सात दिन बीतने के बाद कहानी में बड़ा मोड़ आया। जिस लड़की ने दुनिया के सामने अपने प्यार की कसमें खाई थीं, वह मंगलवार को अचानक कोर्ट पहुंच गई। वहां उसने बयान दिया कि वह अब मुस्लिम युवक के साथ नहीं रहना चाहती और अपने माता-पिता के पास वापस जाना चाहती है। इस फैसले के बाद परिजन उसे लेकर तुरंत महावीर मंदिर पहुंचे।
मंदिर में शुद्धिकरण और हनुमान चालीसा का पाठ
मंदिर पहुंचने के बाद लड़की के रिश्तेदारों ने रीति-रिवाजों के साथ उसकी घर वापसी कराई। सबसे पहले लड़की को स्नान कराया गया और फिर पवित्र गंगाजल से उसका शुद्धिकरण किया गया। शुद्धिकरण की प्रक्रिया के बाद लड़की ने मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया। भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करने और प्रसाद चढ़ाने के बाद लड़की ने सार्वजनिक रूप से कहा कि उसे अब महसूस हो रहा है कि अपना धर्म ही श्रेष्ठ है और दूसरे धर्म में शादी करना सही फैसला नहीं था।
दिल्ली से मुंगेर तक का सफर और वापसी की वजह
अपनी आपबीती सुनाते हुए लड़की ने बताया कि उन्होंने पहले मुंगेर में कोर्ट मैरिज की और फिर दिल्ली चले गए थे। दिल्ली में ‘आर्य समाज वैदिक संस्कार ट्रस्ट’ में उन्होंने अपनी शादी रजिस्टर भी कराई। लेकिन जब दिल्ली प्रवास के दौरान उसकी अपने माता-पिता से फोन पर बात हुई, तो उसका मन बदल गया। उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने घर लौटने का फैसला किया। फिलहाल लड़की अपने परिवार के साथ है और परिजन इस ‘शुद्धिकरण’ के बाद राहत महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘कितनी मस्जिदें गिराओगे?’ फैज-ए-इलाही के पास अतिक्रमण अभियान पर भड़के इमरान, सरकार की कमजोरी पर सवाल

Editor in Chief






