
छत्तीसगढ़
मुंगेली/स्वराज टुडे: सालसा प्लान ऑफ एक्सन के तहत् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के अध्यक्ष श्रीमति गिरिजा देवी मेरावी अध्यक्ष के मागदर्शन में विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर जिला न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य जागरूकता लाने हेतु रैली निकाला गया। साथ ही जिला चिकित्सालय में भी विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ तनाव मुक्त जीवन जीने के उपाय, बच्चों का नियमित मेडिकल चेकअप कराने के साथ ही उपस्थित व्यक्तियों को नियमित जीवनशैली अपनाने नियमित योग और व्यायाम करने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमति मनीषा ठाकुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली की सचिव श्रीमति कंचन लता आचला मौजूद रही।
*दिलीप कुमार की रिपोर्ट*
यह भी पढ़ें::पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा तो पति को मिली धमकी- बीच में आए तो मेरठ हत्याकांड जैसा होगा हाल
यह भी पढ़ें::वक्फ कानून के विरोध में बंगाल में हिंसा, प्रदर्शनकारियों का पुलिस पर पथराव, गाड़ियों को आग लगाई

Editor in Chief