कोसीर की सबसे प्रसिद्ध 5 दिवसीय भव्य मड़ई मेला का आयोजन 12 दिसम्बर से, प्रदेश भर से लाखों लोग होंगे शामिल

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
सारंगढ/स्वराज टुडे: विलाईगढ जिला के सबसे बडे ग्राम कोसीर मे विगत कई वर्षो की भांति इस वर्ष भी भव्य मडाई मेला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो कि 12 दिसम्बर से शुरूवात होकर 16 दिसम्बर को सम्पन्न होगी । मेला महोत्सव पाँच दिनो की होगी । आयोजन समिति व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि ने बताया कि कोसीर की मडई महोत्सव पूरे क्षेत्र की सबसे प्रसिद्ध मेला महोत्सव माना जाता है जिसमे अंचल सहित काफी दूर दराज से लोग हजारो की संख्या मे पहुंचकर मेले का लुत्फ उठाते है ।

यहां जुटने वाली भीड़ को ध्यान मे रखकर पूरे जोर-शोर से तैयारी की जा रही है ताकि बाहर से आए हुए दूर दराज के लोगो को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े और मेला महोत्सव का भरपूर आनंद उठा सकें ।

विदित हो कि कोसीर का मडई मेला बहुत वर्षो से रीति रिवाज के अनुसार चली आ रही है जो कि फसल कटाई होने के बाद किसानो व अंचल के खुशी को ध्यान मे रखकर दिसंबर माह मे मनाया जाता है। वही मेला मे सर्कस सिनेमा झूले इत्यादि छोटे बड़े फूटकर ब्यापारियो के दूकानो से सजी हुई काफी आकर्षक का केन्द्र लगता है इस बार मडाई मेला ग्राम पंचायत न्यू सरपंच सूमन राजेंद्र राव पंचगण उपसरपंच लता पोलेशवर बनज व नये ठेकेदार गुलशन लहरे की अगुवाई मे अगले वर्ष की भांति इस बार और भी मजेदार व सुशोभित ढंग से किया जायेगा।

मेला को बडे ही सुन्दर व सुशोभित ढंग से बनाने के लिए अभी से आयोजन समिति कार्य मे जुटे हुए है और मेला स्थल की साफ सफाई व व्यवस्था मे लगातार प्रयास कर रहे है मेला ठेकेदार गुलशन लहरे से बात करने पर बताया कि इस बार मेला महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा , इसलिए बाहर दूर दराज से आने वाले ब्यापारियो भाई से अपील है कि मेला स्थल पहुंचकर या सम्पर्क बनाकर अपना स्थान सुरक्षित करें ।

यह भी पढ़ें :  कैसे हुआ था सिंधु घाटी की सभ्यता का अंत? वैज्ञानिकों ने बताया कैसे तबाह हुई थी 5 हजार साल पुरानी सभ्यता

मेले को लेकर लोगों में भारी उत्साह

कोसीर की मेला को लेकर अंचल के लोगो मे अभी से उत्साह दिखाई दे रहा आसपास दूर दराज से लोग मेला स्थल पहुंचकर ब्यापारियो भाई अपने लिए स्थान बना कर सुरक्षित कर रहे है जिसके फलस्वरूप कोसीर मेला स्थल अभी से काफी रौनक लगने लगा है

राउत नाच होता है विशेष आकर्षण का केंद्र

सदियो से चली आ रही है रीति रिवाज के अनुसार मेला मे राउत नाच विशेष मानी जाती है राउत लोग रंग विरंगे वेशभूषा के साथ नृत्य करते हुए अपनी शौर्य प्रदर्शन दिखातेहै जिसे मनोरंजन के दृष्टिकोण से लोग बाग काफी पसंद करते है!

यह भी पढ़ें: बुर्का पहनकर काॅलेज आई छात्राएं, तो भगवा गमछा डालकर पहुंच गए लड़के, मच गया बवाल

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में गर्लफ्रेंड के घरवालों ने दर्ज कराया केस, बचने के लिए बॉर्डर पार कर भारत पहुंचा प्रेमी, BSF ने धर दबोचा

यह भी पढ़ें: बेटा-बेटी ने कंधा देने से किया इनकार, विधवा बहू ने ससुर को दी मुखाग्नि…हालात देख रो पड़े लोग

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -