रशियन हॉस्टल के पास लोहे का पुल काटकर चोरी करने के मामले में कोरबा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, पूर्व में 05 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आज 05 और आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

*🔷अवैध कबाड़ कारोबार के विरुद्ध कोरबा पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी*

*🔷रशियन हॉस्टल के पास 02 जगह का काटने वाले बच्चे फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*🔷पुलिस के तरफ से मुकेश साहू एवं मोहम्मद असलम को पकड़ने के लिए 5000 का इनाम की घोषणा की गई है*

*🔷मुकेश साहू के खिलाफ निगरानी खोली की जा रही है।*

*🔷अवैध कबाड़ कारोबार के विरुद्ध कोरबा पुलिस का विशेष अभियान 07 दुकानों को कराया गया सील बंद*

*🔷पत्रकार को धमकाने वाला कबाड़ संचालक सियाराम अग्रवाल के खिलाफ विधिवत कार्यवाही की गई*

कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में थाना उरगा पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्रवाई की गई।

रशियन हॉस्टल के पास स्थित नहर पुल में लगे लोहे के पुल/रेलिंग को गैस कटर से काटकर चोरी करने के प्रकरण में कोरबा पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी एवं सख्त कार्रवाई की जा रही है। उक्त मामले में पूर्व में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

इसी क्रम में विवेचना के दौरान संलिप्त पाए गए 05 अन्य आरोपियों को भी कोरबा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस प्रकार इस प्रकरण में अब तक कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

अपराध का संक्षिप्त विवरण

● पहला प्रकरण: प्रार्थी द्वारा चौकी सीएसईबी, थाना सिविल लाइन रामपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 17.01.2026 की दरमियानी रात रशियन हॉस्टल के पास स्थित नहर पुल में लगे लोहे के पुल/रेलिंग को अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर से काटकर चोरी कर लिया गया। शिकायत पर चौकी सीएसईबी में अपराध क्रमांक 53/2026, धारा 303(2), 112(2), 317(2)(4) भारतीय न्याय संहिता (BNS)
के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 23 जनवरी 2026 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

● दूसरा प्रकरण: इसी क्रम में प्रार्थी द्वारा चौकी सीएसईबी, थाना सिविल लाइन रामपुर में दिनांक 28.01.2026 को लिखित शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 19.01.2026 की दरमियानी रात रशियन हॉस्टल के पास स्थित डेंगुरनाला के ऊपर बने लोहे के ब्रिज को अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर से काटकर चोरी कर लिया गया। शिकायत पर चौकी सीएसईबी में अपराध क्रमांक 87/2026, धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। इस ब्रिज को काटने में भी उन्हें सभी आरोपियों का नाम आ रहा था जिसमें पुलिस की टीम पहले से ही काम कर रही थी मुखबीर सूचना पर अन्य फरार आरोपियों की सूचना पर इन्हें पकड़ा गया है।

गिरफ्तार किए गए 5 आरोपी 

01. रोहित कुमार पिता रामानंद भगत, उम्र 33 वर्ष, निवासी रावतभाटा बजरंग चौक के पास, थाना कोतवाली कोरबा
02. राजेश कुमार उपाध्याय पिता महेश्वर लाल उपाध्याय, उम्र 48 वर्ष, निवासी अटल आवास वार्ड क्रमांक 117, थाना कोतवाली कोरबा
03. विक्की कुमार साह पिता रंजीत साह, उम्र 24 वर्ष, निवासी रावतभाटा बजरंग चौक, थाना कोतवाली कोरबा
04. मोहम्मद असलम, पिता मोहम्मद महबूब खान, उम्र 42 वर्ष, निवासी 15 ब्लॉक, कोरबा
05. मोहम्मद अब्दुल कादिर, पिता मोहम्मद राहुब खान, उम्र 19 वर्ष, निवासी 15 ब्लॉक, कोरबा
6. 02 विधि से संघर्ष रथ बालक

उक्त सभी आरोपी संगठित रूप से गैस कटर का उपयोग कर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए चोरी कर कबाड़ में खपाने का कार्य करते थे।

● तीसरा प्रकरण: थाना बालकों में भी पाइप कटिंग के मामले में अपराध पंजीबद किया गया है जिसमें अपराध क्रमांक 59/26 है एवं खाना कुसमुंडा में भी पाइप चोरी की घटना हुआ है तथा नगर निगम क्षेत्र के के भी पाइप कटिंग चोरी का मामला हुआ है जिसमें इन आरोपियों का नाम आया है जिसमें मोहम्मद असलम, मोहम्मद अब्दुल कादिर एवं 02 विधि से संघर्षरत बालकों का नाम सामने आया है इस मामले में भी इन्हें जल्द हिरासत में लेकर पूछ राज की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  26 जनवरी को होगा उल्लास मेला 412, ग्राम पंचायत मे होगा आयोजित, जिले को पूर्ण साक्षर बनाने चलाया जा रहा है अभियान

🔹 शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

अवैध कबाड़ कारोबार के विरुद्ध कोरबा पुलिस का विशेष अभियान

सार्वजनिक संपत्ति की चोरी एवं चोरी गए लोहे को अवैध रूप से कबाड़ में खपाने की गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु कोरबा पुलिस द्वारा अवैध कबाड़ कारोबारियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।

इसी विशेष अभियान के अंतर्गत कल दिनांक को थाना उरगा क्षेत्र में भी कार्यवाही की गई, जिसमें अवैध रूप से कबाड़ संचालन करने वाले कबाड़ संचालक मदन अग्रवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

कबाड़ दुकानों पर सघन जांच एवं सीलिंग की कार्यवाही

कोरबा, कटघोरा एवं दर्री के तीनों अनुभाग के अनुभागी अधिकारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अब तक पांच कबाड़ यार्ड को सील बंद किया गया है जिसमें सियाराम अग्रवाल का 02 कबाड़ यार्ड झगरहा, जाफर कबाड़ यार्ड कुसमुंडा, पिंटू गुप्ता कबाड़ यार्ड आरामशीन चौक, झनू कबाड़ दुकान, सफीक कबाड़ी दुकान इन सभी दुकान को सील बंद की कार्यवाही की गई है संचालित समस्त कबाड़ दुकानों की संयुक्त जांच की जा रही है।

इस कार्यवाही में कोरबा पुलिस के साथ नगर निगम की टीम एवं तहसीलदार की टीम द्वारा दुकानों के वैध दस्तावेज, खरीद-बिक्री रजिस्टर, स्टॉक विवरण एवं स्रोतों की जांच की जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वाली एवं अवैध रूप से संचालित कबाड़ दुकानों को सील किया जा रहा है तथा संबंधितों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें :  'मेडिकल में दाखिले के लिए धर्म परिवर्तन', सुप्रीम कोर्ट ने कहा- फ्रॉड का एक और नया तरीका

पत्रकार को धमकी देने वाले कबाड़ संचालक सियाराम अग्रवाल के विरुद्ध पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई

पत्रकार बंधु के द्वारा थाना सिविल लाइन में एक शिकायत दिया गया था जिसमें सियाराम अग्रवाल के द्वारा उसे अभद्र भाषा का प्रयोग कर कबाड़ के खिलाफ जो खबर छाप रहे हैं उसको न छापने के लिए बोला और उसे धमकी दिया। जिस पर थाना सिविल लाइन द्वारा सियाराम अग्रवाल के विरुद्ध उचित कार्यवाही किया गया।

कोरबा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि सार्वजनिक संपत्ति से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध कबाड़ कारोबार की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

यह भी पढ़ें: 2.5 करोड़ की डिफेंडर, 22 लाख की पिस्टल. लग्जरी लाइफ जीते थे ब्लॉगर सूरज बिहारी, एक इंस्टा पोस्ट के लिए हुई हत्या

यह भी पढ़ें: बुर्का विवाद के बाद आरोपी मुस्लिम लड़कियों का हुआ बुरा हाल, जानिए किसके-किसके साथ क्या हुआ…

यह भी पढ़ें: कानपुर में SOG की बड़ी रेड, नोटों का पहाड़ और चाँदी की ईंटें देख अधिकारियों की फटी रह गयी आंखें

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -