छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री नितीश ठाकुर, एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री श्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में दीपिका पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम मे कोयला की अफरा तफरी करने वाले गिरोह पर कार्यवाही करने में दीपिका पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।

प्रार्थी महताब आलम द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उपरोक्त ट्रेलर के संचालकों द्वारा अदानी पावर के जयरामनगर रेलवे साइडिंग के स्टाफ के साथ मिलकर एसइसीएल गेवरा खदान से अदानी पावर के जयरामनगर रेलवे साइडिंग तक जाने वाले 335 टन कोयला को अदानी पावर के जयरामनगर रेलवे साइडिंग ना पहुंचा कर कोयले की अफरा तफरी किया गया है, उक्त रिपोर्ट पर थाना दिपका में अपराध क्रमांक 444/25 धारा 316(3), 3(5) BNS पंजीबद्ध कर दीपिका थाना पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर अपराध में शामिल उपरोक्त वाहनों को एवं अपराध से संबंधित कोयला को जप्त किया गया है साथ ही अपराध में शामिल उपरोक्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है
गिरफ्तार आरोपी
1. लक्ष्मण कुमार पिता श्याम सुंदर श्रीवास उम्र 25 वर्ष पता मस्तूरी जिला बिलासपुर
2. तुषार खंडे पिता चंद्र कुमार खंडे उम्र 24 वर्ष पता परसदा थाना सकरी बिलासपुर (छ.ग.)
3. गोपी किशन सोनझरी पिता कमल प्रसाद सोनझरी उम्र 22 वर्ष पता खमरिया बिलासपुर
4. दुर्गेश कुमार साहू पिता दीनदयाल साहू उम्र 22 वर्ष पता धतूरा कोरबी थाना हरदी बाजार जिला कोरबा
5. अतीक मेमन पिता अवेज मेमन उम्र 26 वर्ष पता हाथी बाजार थाना हरदीबाजार जिला कोरबा
6. अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है
➡️ जप्त ट्रेलर वाहन
1. ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 12 बिजी 5024
2. ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीक्यू 9913
3. ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीजे 4253
4. ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 15 इ एच 2713
5. ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 10 बीपी 5301
6. ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 10 बीयू 9401
यह भी पढ़ें: अजनबी को लिफ्ट दी..चिकन खिलाया..शराब पिलाई, फिर कार में जिंदा जलाया, लातूर में हिला देने वाली घटना
यह भी पढ़ें: गेवरा खदान में लगी गौतम अडानी की कंपनी को ही लगा दिया 1000 करोड़ का चूना ! पढ़िए पूरी ख़बर

Editor in Chief







