छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने देशवासियों, जिले के नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस न केवल हमारे गौरवशाली इतिहास का उत्सव है, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों, जिम्मेदारियों और राष्ट्र निर्माण के संकल्प की याद भी दिलाता है।
श्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के अथक संघर्ष, बलिदान और अदम्य साहस के बल पर हमें गुलामी की बेड़ियों से मुक्ति मिली। आज हम जिस स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, वह हमारे पूर्वजों के त्याग और तपस्या का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हमें आज के दिन संकल्प लेना चाहिए कि हम एकजुट रहकर देश की अखंडता, सुरक्षा और प्रगति के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर नई ऊँचाइयों को छू रहा है। ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘विकसित भारत 2047’ का लक्ष्य तभी संभव है जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा और ईमानदारी से निभाए।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने विशेष रूप से जिले के युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सेवा और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा, “आज का युवा ही कल का भारत है, और हमें अपने युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और विकास की भावना को प्रोत्साहित करना है।”
श्री गोपाल मोदी ने अंत में सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आइए, हम सब मिलकर तिरंगे के सम्मान और भारत की एकता-अखंडता के लिए अपने विचार, समय और कर्म को समर्पित करें।







