Featuredकोरबा

भयादोहन के उद्देश्य से इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने वाले यू-ट्यूबर के विरुद्ध एसपी से की गई शिकायत, जानें क्या है मामला

Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिला के कोतवाली थानांतर्गत एस. एस. प्लाजा स्थित एक मोबाईल दुकान संचालक से एक यू-ट्यूबर ने पैसे ऐंठने के उदेश्य से झूठा दावा यू-ट्यूब में अपलोड कर दिया।

मामले से क्षुब्ध होकर मानवी मोबाईल दुकान संचालक राकेश कुमार सोनवानी ने पुलिस अधीक्षक एवं साइबर सेल कोरबा से मामले की शिकायत की है।

मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 06 मार्च 2025 को विक्रम सोन नाम का ग्राहक अपने मोबाईल में कैमरा लैंस का ग्लास लगवाने आया था जिसे दुकानदार ने लगाकर ग्राहक को वापस कर दिया। ग्राहक अपना मोबाईल चेक करके वापस अपने घर चला गया जिसके बाद दूसरे दिन वह दोपहर में एक यू-ट्यूबर के साथ आया और मोबाईल कैमरा खराब कर देने का आरोप लगाने लगा और दुकानदार से 8,500 रूपये की डिमान्ड करने लगा।

IMG 20250311 WA0044

दूकान ने इसका विरोध किया तो यू-ट्यूबर द्वारा विडियो बनाकर अपलोड करने की धमकी दी और बाद में पैसे नहीं देने पर बिना तथ्यों को पूरा जाने और झूठा आरोप लगाकर विडियो अपने इन्टाग्राम आईडी rider somet [rider_s_mark] पर अपलोड कर दिया। विडियो अपलोड होते ही कुछ ही घंटो में हजारों लोगों ने देखा और उस विडियों में दुकानदार के खिलाफ कई अपशब्द वाक्य और व्यवसाय की छबी को धुमिल करने वाले कमेन्टस आने लगे। जिससे दुकानदार की छबी धुमिल हो गई और दूकानदार ने क्षुब्ध होकर मामले की शिकायत पुलिस अधिक्षक एवं साइबार सेल प्रभारी से कर कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें: आग की वो लपटें और अनहोनी का डर…150 सालों से सूनी है इस गांव की होली!

यह भी पढ़ें :  गीतांजली भवन कोरबा में आयोजित प्रख्यात सिद्ध पुरुष पंडित विनोद दुबे जी के निःशुल्क दरबार में आमजन हुए लाभान्वित

यह भी पढ़ें: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचा था प्रेमी, पकड़े जाने पर पेड़ से बांधकर हुई बेदम पिटाई

यह भी पढ़ें: होटल के बाहर वर्दी में खड़े थे ‘DSP’, लोकल पुलिस ने पूछा- सर कहां पर है पोस्टिंग, जवाब सुनते ही महकमे में हड़कंप

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button