आंध्रप्रदेश को हराकर झारखंड महिला फुटबॉल टीम ने जीता खिताब, दिब्येन्दु मृधा महिला फुटबॉल महासंघ छत्तीसगढ़ प्रवक्ता

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन एवं सम्मान समारोह का आयोजन सेन्ट्रल स्टेडियम एस.ई.सी.एल मैदान कोरबा में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति नूतन सिंह राजपूत , जबकि अध्यक्षता पांडे रोड लाइन के ओनर संजय पांडे ने की।

IMG 20250614 WA0011

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला झारखंड और आंध्र प्रदेश की टीमों के बीच खेला गया, जो अत्यंत रोमांचक रहा। दोनों ही टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और निर्धारित समय तक स्कोर बराबरी पर रहा। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में भी बराबरी बनी रही। अंततः निर्णय सदन (टाइ ब्रेकर के माध्यम) से लिया गया, जिसमें झारखंड महिला फुटबॉल टीम विजयी घोषित हुई और उन्होंने खिताब अपने नाम किया।

IMG 20250614 WA0012

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सफल संचालन में महिला फुटबॉल संघ की अध्यक्ष सजू देवी राजपूत एवं महापौर की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन, नगर निगम कोरबा, बालको, एनटीपीसी, जिला खेल विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

विजेता टीम को ट्रॉफी एवं सम्मान पत्र डॉ. अंजना सिंह द्वारा प्रदान किया गया। समापन समारोह में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अतिथियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह आयोजन जिले में महिला खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।

IMG 20250614 WA0013

राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन एवं सम्मान समारोह का मंच संचालन कुशलतापूर्वक घनश्याम श्रीवास द्वारा किया गया। उनकी प्रभावशाली शैली और समर्पण ने पूरे कार्यक्रम को आकर्षक और व्यवस्थित बनाया, जिससे दर्शकों और अतिथियों ने भरपूर सराहना की। मुख्य अतिथि नूतन सिंह राजपूत सभापति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया गया उनका संचालन समारोह की सफलता में महत्वपूर्ण रहा।

यह भी पढ़ें :  एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित, 07 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

यह भी पढ़ें: जिंदगी भर इलेक्ट्रिक कार खराब होने की चिंता खत्म, TATA ने दिया बड़ा तोहफा

यह भी पढ़ें: पहले 6 वर्षीय बच्ची को कार से मारी टक्कर, फिर इलाज के बहाने बच्ची को उठाकर स्वयं ले भागे, अब इस परिस्थिति में मिली बच्ची की लाश

यह भी पढ़ें: खूबसूरत चेहरे के पीछे सोनम के बेहद खतरनाक साजिश का खुलासा, राजा की हत्या के बाद एक और हत्या की थी प्लानिंग, लेकिन इसके पहले ही आरोपी चढ़ गए पुलिस के हत्थे

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -