नई दिल्ली/स्वराज टुडे: राम आएंगे…जी हां। पिछले करीब 500 सालों का इंतजार खत्म होने को है और बस कुछ ही दिनों में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने के साथ ही भारत के सबसे बड़े तीर्थ स्थल में यात्रियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाएगी।
अगर आप भी उद्घाटन होने के बाद राम मंदिर जाने का प्लान बना रहे हैं तो क्यों न इस प्लान में तीन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का पूण्य भी जोड़ लिया जाए। IRCTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के साथ ही 3 प्रमुख ज्योतिर्लिंग दर्शन को एक ही टूर पैकेज में करवाने की पहल की है। 10 दिनों की यह तीर्थ यात्रा खासतौर पर परिवार के बुजूर्गों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधाजनक होगी, क्योंकि IRCTC यह टूर भारत गौरव ट्रेन द्वारा करवाने वाली है। यानी परिवार के बड़े-बुजूर्गों को अयोध्या और ज्योतिर्लिंग दर्शन की तीर्थ यात्रा पर आप बिल्कुल निश्चिंत होकर भेज सकते हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से बताते हैं :
टूर पैकेज का नाम : श्रीराम जन्मभूमी – अयोध्या, प्रयागराज के साथ 3 ज्योतिर्लिंग दर्शन
10 दिनों का टूर पैकेज
IRCTC भारत गौरत टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से 10 दिन और 9 रातों का टूर करवाने वाली है। इस टूर में राम जन्मभूमि के साथ ही तीन प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी करवाएं जाएंगे। हालांकि यह टूर कुछ दिनों पहले ही IRCTC ने लॉन्च कर दिया था लेकिन इसकी कुछ सीटें अभी भी खाली हैं। इसलिए बुकिंग फुल हो जाने से पहले आप अपने या अपने परिवार के सदस्यों के लिए इस टूर पैकेज की बुकिंग जरूर कर लें।
टूर पैकेज की बुकिंग और पैकेज से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप IRCTC के आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जा सकते हैं। टूर पैकेज की बुकिंग इकोनॉमी क्लास (स्लीपर क्लास), कम्फर्ट क्लास (3AC) और सुपीरियर क्लास (2AC) में की जा सकती है।
ट्रेन : भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
बोर्डिंग : राजकोट, सुरेंद्र नगर, विरम्गम, साबरमती, नदियाड़, आनंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोड़, मेघनगर और रतलाम
डी-बोर्डिंग : वडोदरा, आनंद, नंदियाड़, साबरमती, विरमगंज, सुरेंद्र नगर, राजकोट
(जो यात्री गोधरा, दाहोड़, मेघनगर और रतलाम से ट्रेन में सवार होंगे वे वडोदरा या किसी अन्य सुविधाजनक स्टेशन पर उतर सकते हैं)
कौन-कौन सी जगहें होंगी कवर
* अयोध्या
* प्रयागराज
* श्रृंगवेरपुर
* चित्रकुट
* वाराणसी
* उज्जैन
* नासिक
टूर शुरू होने की तारीख
5 फरवरी 2024
टूर पैकेज का यात्रा विवरण
Day 1
राजकोट से रवाना।
Day 2
अयोध्या पहुंचकर होटल में चेकइन। शाम को सरयू नदी में आरती देख सकते हैं (खुद से जाना होगा)।
Day 3
सुबह ब्रेकफास्ट के बाद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या में दर्शन। शाम को सरयू नदी की आरती में शामिल हो सकते हैं (खुद से जाएं)। देर रात को प्रयागराज के लिए रवाना।
Day 4
प्रयागराज पहुंचकर होटल में चेकइन। त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के बाद संगम प्रयाग में हनुमान मंदिर में दर्शन। इसके बाद प्रयाग से करीब 40 किमी की दूरी पर मौजूद श्रृंगवेरपुर के लिए गाड़ी से रवाना। यहां पहुंचने में लगभग 1 घंटे का समय लग जाएगा। श्रृंगवेरपुर में मंदिर में दर्शन करने के बाद चित्रकुट रवाना, जो 75 किमी दूर है। यहां पहुंचने में 3 घंटे का समय लगेगा। चित्रकुट में रामघाट घूमना। रात को चित्रकुट में ही रुकना।
Day 5
मंदाकिनी नदी में पवित्र डूबकी लगाकर मंदिरों में दर्शन के लिए ले जाया जाएगा। इस दिन सती अनुसूइया आश्रम, गुप्त गोदावरी, हनुमान धारा आदि घुमाया जाएगा। शाम को माणिकपुर रेलवे स्टेशन ले जाकर वाराणसी रवाना।
Day 6
वाराणसी में अहले सुबह पहुंचकर होटल में चेकइन के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाएं। शाम को गंगा आरती देखें (खुद से जाना होगा)। देर शाम को उज्जैन रवाना।
Day 7
उज्जैन पहुंचकर फ्रेश होने के बाद महाकाल लोक जाएं (खुद से जाना होगा)। रात को उज्जैन में रुकना।
Day 8
सुबह में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, काल भैरव और हरसिद्धी माता के मंदिर में दर्शन करें। शाम को नासिक रवाना।
Day 9
नासिक स्टेशन पर पहुंचकर थोड़ा समय फ्रेश होने के लिए रहेगा। इसके बाद सड़क मार्ग से पंचवटी, काला राम मंदिर और त्रियंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर ले जाया जाएगा। रात को फिर से राजकोट के लिए रवाना।
Day 10
विभिन्न स्टेशनों पर अपनी सुविधानुसार डी-बोर्डिंग।
नोट : सभी तीर्थ यात्रियों (पुरुषों) को सफेद धोती और शर्ट या कुर्ता-पैजामा तथा साड़ी या सलवार-कमीज पल्लु समेत (महिलाएं) पहनना अनिवार्य है। किसी भी उम्रवर्ग के तीर्थ यात्री को जींस और टी-शर्ट पहनना सख्त मना है।
किराया
इकोनॉमी क्लास (स्लीपर क्लास) – ₹20,500 प्रति व्यक्ति
कम्फर्ट क्लास (3AC) – ₹33,000 प्रति व्यक्ति
सुपीरियर क्लास (2AC) – ₹46,000 प्रति व्यक्ति
Editor in Chief